मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
ग्राम अंबाडी में भगवान श्रीराम के जन्म के उपलक्ष्य में चौकसे परिवार और गांव ग्रामीणों द्वारा ढोल नगाड़े और डीजे के साथ नाच गाकर भगवान श्री राम की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा राम जानकी अयोध्या धाम मंदिर प्रारंभ होकर गणेश मंदिर, चांदनी चौक शिव पार्वती मंदिर, साहू मंदिर सहित गांव के प्रमुख मार्गों से होते हुए वापस अयोध्या धाम मंदिर पहुंची। जहां-जहां से श्री राम जी की शोभायात्रा यात्रा निकली वहां वहां पर पुष्प वर्षा कर ग्रामीणों द्वारा स्वागत किया गया। इस अवसर पर श्रीराम एवं हनुमान जी की झांकी प्रमुख आकर्षण का केंद्र रही। वापस अयोध्या धाम लौटने पर देर शाम श्री राम का जन्मदिन केक काटकर मनाया गया। इसके पश्चात महा आरती का आयोजन हुआ। देर रात तक हवन का कार्यक्रम चलता रहा। शोभा यात्रा की समाप्ति पर महा प्रसादी का वितरण किया गया।