केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान पहुंचे छौले वाली मैय्या के शरण में कन्या पूजन कर किया पौध रोपण
शिवलाल यादव रायसेन
रविवार को सुबह भाजपा के स्थापना दिवस के अवसर पर केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री श शिवराज सिंह चौहान द्वारा जिले में ग्राम खंडेरा पहुंचकर यहां स्थित प्रसिद्ध देवी मंदिर छौले वाली माता रानी की शरण में पहुंचे।यहां उन्होंने देवी मंदिर दरबार में मत्था टेका।इसके बाद पूजा अर्चना कर कन्या पूजन कर की गई आरती ।और सभी नागरिकों के लिए सुख समृद्धि और कल्याण की कामना की गई। केंद्रीय मंत्री ,चौहान ने भाजपा नेताओं व पार्टी कार्यकर्ताओं सहित खण्डेरा में पौधरोपण भी किया।
इस अवसर पर बीजेपी के सांची विधायक डॉ प्रभुराम चौधरी पूर्व कैबिनेट मंत्री राम पाल सिंह राजपूत भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश शर्मा,जिला पंचायत अध्यक्ष यशवंत बब्लू मीणा,जिला उपाध्यक्ष राकेश तोमर रम्मू भैय्या, सांचेत भाजपा मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र वघेल कलेक्टर अरुण विश्वकर्मा एसपी पंकज पांडे, एसडीएम मुकेश सिंह, जिपं सदस्य राजेन्द्र बघेल, उषा सोनू मीणा अन्य जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।
मुखर्जी, उपाध्याय, अटल आडवाणी के चरणों में प्रणाम-शिवराज सिंह
भाजपा के स्थापना दिवस पर देशवासियों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं को दी बहुत बहुत बधाई।श्याम प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय पूर्व पीएम स्व.पंडित अटल बिहारी वाजपेयी, लाल कृष्ण आडवाणी को मैं ह्रदय से प्रणाम करता हूं।कुशाभाऊ ठाकरे, पितामह सुंदर लाल पटवा जी, राजमाता विजया राजे सिंधिया जैसे अनेक वीर पुरुषों जिन्होंने अपना संपूर्ण जीवन को न्यौछावर कर भाजपा का विकास वटवृक्ष की भूमिका रखी।और उसे निरन्तर आगे बढ़ाया।
आज ये विशाल वटवृक्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में एक वैभवशाली गौरवशाली उन्नतशील सम्रद्ध भारत देश का निर्माण हो रहा है।यह बड़े गौरव और फक्र की बात है।देश की आजादी के इस अमृत काल में विकसित भारत करने का संकल्प भाजपा पूरा कर रही है।उन्होंने मीडिया कर्मियों से बात करते हुए आगे कहा कि विकास के लिए बीजेपी विकास ,गरीबों के कल्याण के लिए सचमुच में जो हमारी धरोहर है उसे बचाए रखने आगे बढ़ाने उसमें नया अध्याय जोड़ना और अपने भारत देश को विकसित विकाश के पथ पर आगे बढ़ाने का कार्य किया जा रहा है यह बड़े सौभाग्य की बात है।