केंद्रीय मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का दौरा,भूमिपूजन, लोकार्पण व देवी पूजन सहित विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल
रायसेन।भारत सरकार के कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री तथा मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान रविवार 6 अप्रैल को रायसेन जिले के विभिन्न स्थानों पर विकास कार्यों के भूमिपूजन, लोकार्पण, प्रधानमंत्री आवास स्वीकृति पत्र वितरण और धार्मिक आयोजनों में सम्मिलित होंगे। इस अवसर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री रामपाल सिंह राजपूत, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री राकेश शर्मा, तथा सांची विधायक डॉ. प्रभुराम चौधरी भी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।
कार्यक्रम के अनुसार श्री चौहान प्रातः 10:30 बजे भोपाल से प्रस्थान करेंगे तथा 11:30 बजे खंडेरा पहुंचकर देवी पूजन में भाग लेंगे। इसके पश्चात वे 12:10 बजे गैरतगंज पहुंचकर प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत स्वीकृति पत्रों का वितरण, आईटीआई भवन, रामपुर सब स्टेशन और नगर पंचायत के विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन करेंगे।
गैरतगंज कार्यक्रम के उपरांत श्री चौहान बेगमगंज जाएंगे, जहां वे भाजपा कार्यालय में पार्टी के स्थापना दिवस कार्यक्रम में भाग लेंगे। तत्पश्चात वे दोपहर 3:30 बजे सुनवाहा पहुंचकर देवी पूजन करेंगे और इसके बाद प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत भूमि पूजन व लोकार्पण कार्यक्रम में सम्मिलित होकर विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे।
कार्यक्रम के समापन के पश्चात श्री शिवराज सिंह चौहान शाम 4:00 बजे भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।
न्यूज़ सोर्स- हरि साहू जिला मीडिया प्रभारी
रायसेन