– शिवपुरी के वार्ड क्रमांक 15 के अंतर्गत फतेहपुर पर आया तेंदुआ
– खेत में काम कर रहे किसान पर मारा झपट्टा
रंजीत गुप्ता शिवपुरी
शिवपुरी क्षेत्र में आने वाले फतेहपुर वार्ड क्रमांक 15 में तेंदुए के आ जाने से यहां दहशत का माहौल निर्मित हो गया । फतेहपुर क्षेत्र रिहायशी इलाके में आता है और यहां पर कई स्कूलों और कॉलेज भी हैं। यहां पर एक खेत में अचानक तेंदुआ देखा गया और इस तेंदुए ने एक खेत में काम करने वाले किसान पर पंजा भी मारा है। ऐसा पहली बार है कि फतेहपुर क्षेत्र में तेंदुआ आया है इससे पहले अभी तक तेंदुए माधव टाइगर रिजर्व की सीमा से लगे क्षेत्रों मे दिखाई देते थे, लेकिन बीते रोज एक तेंदुआ टाइगर रिजर्व की ऑपोजिट दिशा में दिखा गया। फतेहपुर क्षेत्र में वार्ड क्रमांक 15 में फसल काटते हुए किसान पर तेंदुए ने हमले का प्रयास किया लेकिन लोगों की सजगता के कारण तेंदुआ भाग गया।
खेत में घात लगाए बैठा था तेंदुआ-
बताया जा रहा है कि शहर के वार्ड क्रमांक 15 फतेहपुर क्षेत्र में कपिल धाकड़ के खेत में लोग काम कर रहे थे। इसी दौरान वहां सोनेराम धाकड़ थ्रेसर चलाने के लिए पहुंचा। जब वह थ्रेसर की तरफ बढ़ रहा था तो सीताराम धाकड़ की प्याज में छिपकर बैठा एक तेंदुआ सोनेराम को देखकर बहुत तेजी से गुरांया, जिससे वह जमीन पर गिर गया। तेंदुए ने इसी दौरान उस पर झपट्टा मारा लेकिन सिर्फ एक हाथ की दूरी से वह बच गया।
लोगों ने लाठियां लेकर चिल्लाना शुरू कर दिया तो भाग तेंदुआ-
इस तेंदुआ के आने के बाद बताया जा रहा है कि इसके हमले को देख खेत में मौजूद लोगों ने लाठियां लेकर दौड़ते हुए चिल्लाना शुरू कर दिया। यह देख तेंदुआ वहां से भाग खड़ा हुआ। शहर के बीचों-बीच तेंदुआ की आमद से अब लोगों में दहशत की स्थिति बनी हुई है। इधर, तेंदुआ अगर माधव टाइगर रिजर्व में प्रवेश कर जाता है तो उसकी टाइगर के साथ झड़प होने का भी खतरा बना हुआ है।
जिस जगह तेंदुआ आया वह पूरा इलाका रिहायशी क्षेत्र-
जिस जगह आज तेंदुआ देखा गया है, वहीं पास में ही तीन बड़े स्कूल संचालित हैं, जहां पर हजारों की संख्या में शहर भर से बच्चे पढ़ने के लिए जाते हैं। इसके अलावा उसी जगह कई धनी बस्तियां भी हैं, जिनमें हजारों लोग रहते हैं। लोगों के अनुसार तेंदुआ की लोकेशन अभी उसी क्षेत्र में है। ऐसे में रात के अंधेरे में तेंदुआ कॉलोनी, स्कूल या किसी मकान में भी घुस सकता है।