अनुराग शर्मा सीहोर
कांग्रेस जिलाध्यक्षों की आज दिल्ली में बैठक हैं। इस बैठक में प्रदेश भर के जिलाध्यक्षों सहित सीहोर जिलाध्यक्ष राजीव गुजराती भी शामिल होंगे। बैठक के दौरान संगठन की मजबूती के लिए जिलाध्यक्षों से राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े और राहुल गांधी चर्चा करेंगे। बैठक में संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, मप्र के प्रभारी हरीश चौधरी, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के साथ ही मप्र के सह प्रभारीगण भी मौजूद रहेंगे। बताया जा रहा है कि दिल्ली में आयोजित बैठक में संगठन की मजबूती पर जोर दिया जाएगा। जिले में कांग्रेस कैसे मजबूत हो इसके लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष खडग़े व नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी चर्चा करेंगे। मालूम हो कि कांगे्रस जिलाध्यक्ष राजीव गुजराती बैठक में शामिल होने के लिए एक दिन पहले ही दिल्ली रवाना हो गए थे, जिसकी वजह से जिला मुख्यालय पर आयोजित कांगे्रस के प्रदर्शन वह शामिल नहीं हो सके थे।