सुनील सोन्हिया की रिपोर्ट
भोपाल।हिन्दी भवन सभागार में रूपाली थिएटर एवं वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आयोजित दो दिवसीय नाट्य समारोह के अंतिम दिन रंग क्षितिज थिएटर एवं वेलफेयर सोसाइटी ने महिला प्रधान कविताओं पर ‘कविता मंचन यात्रा’ की प्रस्तुति दी।

इसमें राग तेलंग और कांता राय द्वारा लिखित कविताओं को रीना बिष्ट के निर्देशन में मंचित किया गया। मंच पर रुचि सचान, तरुण, हिमांशी मालवीय एवं नरेश जाटव ने अपने अभिनय से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। संगीत नीरज, रवि अर्जुन और रीना बिष्ट का रहा।

नाटक में 6 कविताओं की प्रस्तुति की गई, जिन्होंने दर्शकों के हृदय तक पहुंचकर उन्हें भावुक कर दिया। यह कार्यक्रम न केवल साहित्य और संस्कृति के प्रति जागरुकता बढ़ाने में सफल रहा, बल्कि यह भी दर्शाया कि महिलाएं हमारे समाज में कितनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।

इस अवसर पर महिला मोर्चा बी.जे.पी की प्रवक्ता नेहा बग्गा, फ्लाइंग फेरीज़ नाट्य संस्था के निर्देशक, रंगकर्मी डॉक्टर आज़म खान , सूरज घोसी, गजानंद भाटिया रीना बिस्ट, रवि अर्जुन, सीमा मोरे, और रूपाली सराठे का सम्मान किया गया कार्यक्रम का संचालन रंगकर्मी अभिनेता निर्देशक सुनील सोन्हिया द्वारा किया गया