पीएम श्री शासकीय हाई स्कूल सेमरा में क्षेत्रीय विधायक पहुंचेंगे
मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
दीवानगंज क्षेत्र के सरकारी स्कूलों में मंगलवार से प्रवेश प्रक्रिया शुरू होगी। दाखिले के लिए स्कूलों में हेल्प डेस्क स्थापित किए जाएंगे। बच्चों को 10 अप्रैल तक बिना लेट फीस के दाखिले दिए जाएंगे।।10 अप्रैल तक किन्हीं कारणों से प्रवेश नहीं ले सकने वाले बच्चे इसके बाद लेट फीस के साथ दाखिला ले सकते हैं। दीवानगंज, अंबाडी, सेमरा , बेरखेड़ी चौराहे, बालमपुर, कचनारिया, लंबाखेड़ा, सत्ती बांसिया, पिपरई, मुनारा, खोह, हिनोतिया ,भंवर खेड़ी,जमुनिया, निनोद ,बरजोर पुर ,नरखेड़ा, सरार , सहित अन्य स्कूलों में बच्चों के लिए हेल्प डेस्क स्थापित किए जाएंगे। इन डेस्क पर संबंधित संकायों और कक्षाओं के अध्यापक बैठेंगे जो बच्चों को विषयों की जानकारी देंगे और उनकी काउंसलिंग भी करेंगे। साथ ही अध्यापक प्रवेश प्रक्रिया को पूरी करने में मदद करेंगे। दाखिले के लिए विद्यार्थी अपने साथ पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड, पिछली कक्षा का प्रमाण पत्र, स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट सहित अन्य आवश्यक दस्तावेज साथ लाएं। विद्यार्थियों की कक्षाएं 11 अप्रैल से शुरू हो जाएंगी। विद्यार्थियों की वर्दी स्कूल प्रबंधन ही तय करेगा। विद्यार्थियों की नियमित कक्षाएं शुरू होते ही उन्हें किताबें भी वितरित की जाएंगी।
वही पीएमश्री शासकीय हाई स्कूल सेमरा जिला रायसेन सांची विकासखंड में 1अप्रैल से नये शैक्षणिक सत्र का शुभारंभ हो रहा है जिसका ब्लाक स्तरीय प्रवेश उत्सव कार्यक्रम सेमरा स्कूल ग्राउंड में क्षेत्रीय विधायक डॉक्टर प्रभुराम चौधरी के मुख्य अतिथि में आयोजन होगा संपन्न।