सुरेंद्र जैन धरसीवा
धरसीवां विधानसभा के ग्राम गोमची में मां दुर्गा मानस परिवार के द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी श्री रामायण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें समापन के अवसर पर मुख्यातिथि के रूप में धरसीवां क्षेत्र के पूर्व विधायक श्रीमती अनीता योगेंद्र शर्मा अध्यक्षता चूणामणि साहू अध्यक्ष तहसील साहू संघ धरसीवां,विशेष अतिथि के रूप में पूर्व जनपद अध्यक्ष जनपद पंचायत धरसीवां श्रीमती लोकेश्वरी वर्मा ,सरपंच ग्राम पंचायत बाना कामता प्रसाद साहू ,सरपंच गोमची ईश्वर यदु सहित विरेंद्र दुबे सचिव आई टी सेल व सोशल मीडिया ग्रामीण विधानसभा, देवेंद्र साहू महासचिव एन एस यू आई धरसीवां विधानसभा, महेश निषाद जी,सहित समिति के सभी पदाधिकारियों संग ग्रामवासियों की उपस्थिति रही।
पूर्व विधायक ने रामायण के माहात्म्य को सारगर्भित तरीके से जनमानस के बीच रखा और सभी ग्रामवासियों को रामायण को अपने जीवन में अपनाने के साथ सत्य का साथ सदैव देने की बात कही, उन्होंने सभी से यह आश्वाशन दिया कि हर कार्यों में वह सदैव जनता की सेवा में समर्पित रहने की बात कही व छोटी से छोटी समस्या जो जनहित से जुड़ी हो सभी में जनता की सेवा में समर्पित रहने सदैव तत्पर रहने की बात कही,साथ ही सभी ग्रामवासियों को हिंदू नववर्ष की शुभकामनाएं दी, व ग्राम गोमची के नवनिर्वाचित सरपंच श्री ईश्वर यदु को शुभकामनाएं देकर सदैव जनहित में सेवा करने की बात कह ग्रामवासियों संग आयोजक समिति को इस भव्य आयोजन के लिए शुभकामनाएं दी।