सुरेंद्र जैन धरसीवा
शनिवार की दोपहर चिलचिलाती धूप में धरसीवा के शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने एक अज्ञात वृद्ध को अज्ञात वाहन छोड़कर चला गया वृद्ध धूप में बैठा था तभी धरसीवां के बीएमओ विकास तिवारी की उन पर नजर पड़ी ओर वह उस वृद्ध को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अंदर ठंडक में लेकर आकर आए।
बीएमओ विकास तिवारी ने उक्त वृद्ध की जांच कराई उससे उसका नाम पता पूंछा लेकिन उसकी याददाश्त चली जाने से वह कुछ भी नहीं बता पा रहा था ।
सरपंच को फोटो भेजकर लगाया पता
बीएमओ विकास तिवारी ने धरसीवा सरपंच साहिल खान को उनके व्हाट्सएप नंबर पर फोटो भेजा क़
Udyam Registration Number : UDYAM-MP-35-0005861