शरद शर्मा बेगमगंज रायसेन
वन परिक्षेत्र बेगमगंज अंतर्गत वनों को आग से बचाने के लिए वन परिक्षेत्र अधिकारी अरविंद अहिरवार द्वारा नित नए नए प्रयास किये जा रहे है ।चूकि अब जंगलो में महुआ आ गए है और लोग महुआ बीनने के लिए जंगलों में जाने लगे है ,साथ ही जानकारी के अभाब में लोग महुआ के पेड़ के नीचे आग लगा देते है जिससे ये आग फैलकर जंगल को नष्ट कर देती है ।बेगमगंज वन परिक्षेत्र अधिकारी अरविंद अहिरवार और उनका स्टाफ उन्हें जागरूक करने के लिए सुबह 4 बजे से जंगल के लिए निकल जाता है ।और लोगो को आग न लगाने के लिये प्रेरित करता है ।और उन्हें समझाता है कि महुआ को बिना आग लगाये , पत्तों को साफ करके बीन सकते है ।जिसके दाम भी उन्हें अधिक मिलेंगे और जंगल भी आग से बचेगा। वन कर्मी ग्रामीणों को किसी भी ज्वलनशील वस्तुओ को जंगल में ले जाने की मनाही करते हे।सुबह से ही वन कर्मी गांव गांव में रोको टोको अभियान चला रहे हे।इस अभियान में अग्नि मित्र भी बड़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे हे। समितियों के अध्यक्ष भी ग्रामीणों को वन अग्नि के दुष्प्रभाव के बारे में गांव बालो को समझाईस दे रहे हे।वन कर्मी सुबह सुबह गांव के बाहर जंगल को जाने वाले रास्ते पर खड़े हो जाते हे और ग्रामीणों की तलाशी लेते हे ।की कही कोई ज्वलनशील वस्तु लेकर जंगल के अंदर तो नही जा रहा है।इस महुआ गस्ति को ग्रामीण जनों द्वारा खूब सराहा जा रहा है।रेंजर अरविंद अहिरवार के द्वारा आग रोकथाम के प्रयासों के परिणाम जमीनी सतह पर दिखने लगे।लोग महुआ पेड़ के नीचे साड़ी या कपड़ा बिछाकर महुआ को बिनते नजर आ रहे।परिक्षेत्र के खेरी के वन समिती अध्यक्ष रामेश्वर लोधी द्वारा पूरे गांव बालो को इकट्ठा कर विना आग लगाए महुआ बिनने की समझाइश दी हे।