Let’s travel together.

सड़क दुर्घटनाओं का बढ़ता सिलसिला, प्रशासन की लापरवाही पर सवाल

0 74

देवेन्द्र तिवारी सांची,रायसेन

सांची के सीएमराइज स्कूल के पास बनाए गए गतिअवरोधक अब वाहन चालकों के लिए सिरदर्द बन गए हैं। छात्र सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए निर्मित ये गतिअवरोधक अब सड़क दुर्घटनाओं का कारण बनते जा रहे हैं। इन गतिअवरोधकों से कई लोग चोटिल हो चुके हैं, और प्रशासन को इस गंभीर समस्या का समाधान करने में कोई रुचि नहीं दिख रही है।

जानकारी के अनुसार सीएमराइज स्कूल के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर बने ये गतिअवरोधक न तो स्पष्ट रूप से चिन्हित किए गए हैं और न ही इन पर कोई चेतावनी बोर्ड या रेडियम चिन्ह लगाए गए हैं। रात के समय में इन गतिअवरोधकों को देख पाना मुश्किल होता है, जिसके कारण तेज रफ्तार से चलने वाले वाहन दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं। नतीजतन, आसपास के लोग परेशान हैं इन गतिअवरोधक से गुजरने वाले वाहनों की तेज आवाज ने आसपास रहने वालों की रातों की नींद उडाकर रख दी है जबजब वाहनों की तेज आवाज आती हैं लोग वाहनों की दुर्घटना से आशंकित सडक पर निकलने मजबूर हो जाते है तथा इस तेज आवाज से लोगों की नींद हराम हो चुकी है इस मामले में कई बार प्रशासन को इस बारे में सूचित किया जा चुका है, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए। बल्कि खोखले आश्वासन ही मिल सके ।
पिछले कुछ हफ्तों में कई दुर्घटनाएं घटित हो चुकी हैं। एक ऐसी ही घटना बीती रात घटित हुई, जब एक बाइक चालक अपने दस वर्षीय बेटे के साथ चंदेरी से भोपाल जा रहा था। गतिअवरोधक दिखाई न देने के कारण उनकी बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। चालक के सीने में गंभीर चोटें आईं, जबकि बच्चे के हाथ, पांव और चेहरे पर भी गहरी चोटें आईं।जिसे गंभीर हालत में नगर के समाज सेवी कमलकिशोर पटेल ने उठाकर अस्पताल पहुचाया ।
इस दौरान समाजसेवी कमलकिशोर पटेल ने मानवीयता की मिसाल पेश की। उन्होंने बिना कोई समय गवाए, घायलों को अपनी गाड़ी में अस्पताल पहुंचाया और उनका उपचार कराया। बालक को गंभीर स्थिति में एम्बुलेंस से विदिशा मेडिकल कॉलेज भेजा गया। श्री पटेल ने इस कार्य को एक पुण्य कार्य बताया और कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में घायलों की मदद करना हमारी मानवता का धर्म है।
समाजसेवी कमलकिशोर पटेल ने बताया, “हमें किसी भी जाति या धर्म से ऊपर उठकर मानवता का धर्म निभाना चाहिए। सड़क पर किसी को भी दुर्घटनाग्रस्त देखकर हमें तुरंत उसकी मदद करनी चाहिए। यह सबसे बड़ा पुण्य कार्य है।” उनके इस कार्य की नगर में सराहना हो रही है।
यह घटना प्रशासन की लापरवाही को उजागर करती है, जो दुर्घटनाओं को रोकने के लिए जरूरी कदम नहीं उठा रहा है। स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से मांग की है कि इन गतिअवरोधकों को सुरक्षित और स्पष्ट रूप से चिन्हित किया जाए, ताकि भविष्य में और अधिक दुर्घटनाओं से बचा जा सके।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

दीवानगंज और सेकेंडरी स्कूल सलामतपुर में कैरियर गाइडेंस सेशन परामर्श सत्र का आयोजन      |     संकल्प से समाधान अभियान के तहत  शिविर आयोजित     |     संभाग स्तरीय माध्यमिक शाला मुड़िया खेड़ा की छात्रा इकरा ने किया द्वितीय स्थान प्राप्त      |     बिना हेलमेट बाइक चला रहे भाजपा विधायक के भाई को पुलिस ने रोका, हुई तीखी नोकझोंक, वीडियो वायरल     |     लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर टक्कर मारने वाले आरोपी को 2 वर्ष की सजा व एक हजार रूपये का जुर्माना     |     सगठन व सेवा के 100 वर्ष पूर्ण होने पर विशाल हिंदू सम्मेलन जुलूस के साथ संपन्न     |     29 वी मां माही पंचकोशी पदयात्रा प्रारम्भ     |     गुरुद्वारा गुरु नानक दरबार बाबा बुड्ढा साहिब जी  में हुआ विशाल लंगर     |     कायाकल्प अभियान के तहत दल ने अस्पतालों का किया निरीक्षण      |     संकल्प से समाधान अभियान के तहत शिविर आयोजित     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811