– शिवपुरी कोर्ट में पदस्थ युवक अपनी चचेरे भाई व बहन के साथ जा रहे थे तभी हुआ हादसा
– एक लोडिंग वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी
रंजीत गुप्ता शिवपुरी
शिवपुरी जिले के करैरा थाना अंतर्गत एक बाइक पर सवार तीन लोगों को एक लोडिंग वाहन ने टक्कर मार दी। इस टक्कर में बाइक पर सवार दो चचेरे भाई व उनकी बहन की मौत हो गई। पुलिस ने मामला कायम कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।
करैरा थाना क्षेत्र के एनएच 27 महूअर पुल पर यह हादसा हुआ। रोंग साइड से आ रहे तीन पहिया लोडिंग वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। मृतकों की पहचान शिवपुरी न्यायालय में बाबू पद पर कार्यरत 28 वर्षीय अंकित राय और उनके 20 वर्षीय चचेरे भाई सत्यम राय के रूप में हुई है। दोनों खोड़ चौकी क्षेत्र के वीरा गांव के रहने वाले थे। हादसे में अंकित की 18 वर्षीय चचेरी बहन वैष्णवी राय गंभीर रूप से घायल हो गई। तीनों रविवार दोपहर को एक ही बाइक पर सवार होकर उत्तर प्रदेश के झांसी जिले के बल्लमपुर जा रहे थे। वहां उनके रिश्तेदार के यहां कोई कार्यक्रम था। बताया जा रहा है इस हादसे में दोनों चचेरे भाईयों की पहले मौत हुई। इस हादसे में चचेरी बहन घायल हुई तो उसे आनन-फानन में करैरा में प्राथमिक उपचार के बाद घायल वैष्णवी को ग्वालियर रेफर कर दिया गया है। लेकिन बाद में उसकी भी मौत हो गई। इस हादसे में लोडिंग वाहन भी पलट गया। करैरा पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।