Let’s travel together.

पीएम एक्सीलेंस कॉलेज में हुआ निबंध और वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन, एआई को लेकर रखे विचार

0 36

– कॉलेज छात्रों ने लिया बढ़-चढ़कर भाग

 रंजीत गुप्ता शिवपुरी

पी एम एक्सीलेंस कॉलेज शिवपुरी में एआई क्लब द्वारा निबंध व वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
निबंध प्रतियोगिता का विषय “क्या एआई मनुष्यों की जगह ले सकता है” था” जबकि वाद विवाद प्रतियोगिता का विषय आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के उपयोग एवं दुरुपयोग था।
निबंध प्रतियोगिता में बी एस सी द्वितीय वर्ष की छात्रा कु अक्षरा मिश्रा प्रथम, एम ए हिंदी की छात्रा प्रतिज्ञा कोठारी द्वितीय, एवम बी एस सी तृतीय वर्ष की छात्रा हिमांशी राठौर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
निबंध प्रतियोगिता का संचालन डॉ पल्लवी शर्मा गोयल एवम प्रो बंटी सिंह कुशवाह द्वारा किया गया जबकि निर्णायक मंडल में वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ मंजू लता गर्ग एवम डॉ प्रमोद चिडार शामिल थे।
वाद विवाद प्रतियोगिता में कुछ विद्यार्थियों ने ए आई के महत्व एवं उपयोग की बात की जिसमें एग्रीकल्चर, हेल्थ केयर, एजुकेशन आदि सभी क्षेत्रों में ए आई के द्वारा होने वाले क्रांतिकारी बदलाव के बारे में बताया वही कुछ विद्यार्थियों द्वारा इसके दुष्परिणामों के बारे में अपने विचार प्रस्तुत किए गए जिसमें बेरोजगारी, डेटा चोरी, नैतिक मूल्य जैसे गंभीर विषयों पर चिंता व्यक्त की गई।वाद विवाद प्रतियोगिता में पक्ष में प्रथम स्थान तरुण विश्वकर्मा, द्वितीय स्थान सुतीक्ष शर्मा तथा तृतीय स्थान रौनक शर्मा ने प्राप्त किया वहीं विपक्ष में प्रथम स्थान मानवेंद्र यादव, द्वितीय स्थान आस्था पाठक, तथा तृतीय स्थान आर्यन राय ने प्राप्त किया ।कार्यक्रम में निर्णायक के रूप में डॉ.विकास, डॉ.अनुराधा सिंह और डॉ.राजकुमार वर्मा उपस्थित रहे ।कार्यक्रम के संयोजक डॉ.पुनित कुमार श्रीवास्तव थे । कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर ममता रानी द्वारा किया गया तथा कार्यक्रम के अतं में प्रोफेसर मीनू पांडे द्वारा आभार व्यक्त किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

दीवानगंज और सेकेंडरी स्कूल सलामतपुर में कैरियर गाइडेंस सेशन परामर्श सत्र का आयोजन      |     संकल्प से समाधान अभियान के तहत  शिविर आयोजित     |     संभाग स्तरीय माध्यमिक शाला मुड़िया खेड़ा की छात्रा इकरा ने किया द्वितीय स्थान प्राप्त      |     बिना हेलमेट बाइक चला रहे भाजपा विधायक के भाई को पुलिस ने रोका, हुई तीखी नोकझोंक, वीडियो वायरल     |     लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर टक्कर मारने वाले आरोपी को 2 वर्ष की सजा व एक हजार रूपये का जुर्माना     |     सगठन व सेवा के 100 वर्ष पूर्ण होने पर विशाल हिंदू सम्मेलन जुलूस के साथ संपन्न     |     29 वी मां माही पंचकोशी पदयात्रा प्रारम्भ     |     गुरुद्वारा गुरु नानक दरबार बाबा बुड्ढा साहिब जी  में हुआ विशाल लंगर     |     कायाकल्प अभियान के तहत दल ने अस्पतालों का किया निरीक्षण      |     संकल्प से समाधान अभियान के तहत शिविर आयोजित     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811