घोड़ाडोंगरी बैतूल से सचिन अग्रवाल
कुशाभाऊ ठाकरे की 100वी जयंती वर्ष में भाजपा संगठन को बूथ स्तर पर विस्तारित कर रही है जिसमें प्रत्येक विस्तारक को इस कार्य में 10 दिन एवं 100 घंटे का महत्वपूर्ण समय देना है जिसको लेकर बासपुर गांव में बूथ विस्तारक योजना के अंतर्गत बूथ क्रमांक 110 एवं 111 की काम कागजी बैठक आयोजित की गई
बैठक के संदर्भ में जानकारी देते हुए भाजपा मंडल महामंत्री जतिन आहूजा ने बताया कि बासपुर गांव में कागजी बैठक आयोजित की गई जिसमें पूर्व संसदीय सचिव रामजीलाल उईके ने कार्यकर्ताओं से कहा कि 10 दिन 100 घंटे के आपके द्वारा लिए गए प्रशिक्षण में ना सिर्फ बूथ मजबूत होगा इससे भाजपा का आगामी 50 वर्ष का भविष्य भी तय होंगा मंडल महामंत्री ने बतलाया प्रत्येक मतदान केंद्र की समिति के साथ पन्ना समितियों का गठन करने एवं इस संगठन ऐप के माध्यम से उसे सत्यापित किया जाना है जिससे एक क्लिक पर प्रदेश अध्यक्ष से लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष बूथ समिति के कार्यकर्ता से संपर्क साध सकेंगे इस दौरान वरिष्ठ नेता रामकृष्ण मालवीय,पूर्व जनपद सदस्य मुन्नीलाल धुर्वे, वरिष्ठ नेता सुरेश भोरसे, रामजी मसकोले पूर्व सरपंच रंगलाल धुर्वे पूर्व सोसाइटी सदस्य सक्के भलावी महेंगीलाल धुर्वे एवं अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे प्रधानमंत्री जी की मन का कार्यक्रम भी रेडियो के माध्यम से सुना