रायसेन ।ग्राम कुटनासिर में जमीनी विवाद को लेकर दो सगे भांईयो में मारपीट खूनी संघर्ष में बदल गया।छोटे भाई ने बड़े भाई पर प्राणघातक हमला कर दिया।हमले में बड़े भाई रामाधार भार्गव और भाभी आशा भार्गव गंभीर घायल हो गये।दोनो घायलों को भोपाल रेफर किया गया हैं।
भारकच्छ पुलिस ने कमलेश भार्गव, अरुण भार्गव, सहित शोभा भार्गव पर मारपीट का मामला दर्ज किया है।।फरियादी पक्ष का कहना है कि नॉर्मल धाराओं में मामला दर्ज किया गया जबकि जानलेवा हमला हुआ है। मामला रायसेन के भारकच्छ थाना क्षेत्र का बताया जा रहा हैं।