मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
भोपाल विदिशा हाईवे 18 दीवानगंज चौकी के समीप नाना ढाबा के सामने दो मोटरसाइकिल आपस में टकराई टकरा गई। जिसमें तीन व्यक्ति घायल हो गए हैं।
दीवानगंज चौकी प्रभारी वरुण सक्सेना ने जानकारी देते हुए बताया कि दो गाड़ी के आपस में टकराने के कारण गाड़ी पर सवार मोन बाई मेहर उम्र 45 वर्ष निवासी कोकता भोपाल के पैर में गंभीर चोट आई है वही गाड़ी चला रहे रणवीर सिंह मेहर कोकता भोपाल के कंधे पर चोट लगी है वही दूसरी गाड़ी पर सवार अजय सिंह यादव निवासी शमशाबाद को भी चोट लगी है। मोन बाई, रणवीर सिंह अपनी मोटरसाइकिल से भोपाल से अपने गांव हलाली डैम के पास स्थित बिनेका पूजा के लिए जा रहे थे जबकि विदिशा की तरफ से भोपाल की और दूसरा मोटरसाइकिल चालक अजय सिंह यादव जा रहा था जैसे ही नाना ढाबा के पास पहुंचे तो दोनों की मोटरसाइकिल आपस में टकरा गई जिससे दोनों मोटरसाइकिल सवार रोड पर गिर गए। दुर्घटना की सूचना मिलते ही दीवानगंज पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। मोन बाई के लड़का रणवीर सिंह मेहर की रिपोर्ट पर पुलिस ने मोटरसाइकिल जप्त कर अजय सिंह यादव शमशाबाद के विरुद्ध मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।