शरद शर्मा बेगमगंज रायसेन
एक तरफ होली चलती रही।दुसरी तरफ पुलिस आपनी डिप्यूटी करती रही। डे आफिसर हरि ओम चौबे थाने में डिप्यूटी करते रहे और थाने में आने वाले सभी लोगों का तिलक लगाकर रंग गुलाल से स्वागत किया एवं होली की शुभकामनाएं दी और उन्हें समझाया रंगों की खूबसूरत त्यौहार को बेरंग ना करें अपराध से नफ़रत करें अपराध करने से बच्चे एवं वाहन चलाते समय हेलमेट जरूर लगाए नशा करके वहां ना चलाएं।

रंगों के पर्व होली के दूसरे दिन शनिवार को पुलिस कर्मियों ने रंग गुलाल के बौछार के बीच जमकर होली खेली। होली की कठिन और लम्बी ड्यूटी पूरी करने बाद पुलिस अफसर और उनके अधीनस्थ कर्मचारी होली मनाने थाने पहुंचे थे। रंग, अबीर व गुलाल लगाकर सभी अधिकारियों एवं सहयोगियों ने एक-दूसरे को बधाई दी। पुलिस कर्मियों ने होली गीतों पर साथियों के साथ थिरकते हुए अफसरों पर भी रंग गुलाल की बारिश की।

अबीर गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी।
इस दौरान एसडीओपी आलोक श्रीवास्तव ने पुलिसकर्मियों के योगदान की सराहना की। उन्होंने कहा कि होली का त्यौहार खुशियों का त्यौहार है। यह त्यौहार हमें एकता और भाईचारे का संदेश देता है। उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मियों ने होली का त्यौहार सकुशल सम्पन्न कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इस अवसर पर टीआई राजीव उइके ने सभी पुलिसकर्मियों और उनके परिवारों को होली की शुभकामनाएं दीं।