रिपोर्ट धीरज जॉनसन दमोह
होली के शुभ अवसर पर दमोह सांसद राहुल सिंह लोधी ने राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार पथरिया विधायक लखन पटेल के निवास पहुंचकर, समस्त कार्यकर्ताओं एवं क्षेत्र वासियों के साथ होली खेली। सांसद राहुल सिंह लोधी का एक नया अंदाज सामने नजर आया, जिसमें उन्होंने फिल्मी गानों/धुन पर ठुमके लगाकर थिरके, उनका कहना था कि प्रेम, सौहार्द, भाईचारा और रंगों के महापर्व की होली हमें अपनों से प्रेम और भाईचारे की सीख देती है।
रंगों का यह त्यौहार आप सभी के जीवन में सुख समृद्धि और अपार खुशियों से रंग भर दे यह सोच उनकी काबिले तारीफ है। इसके उपरांत पूर्व वित्त मंत्री एवं वर्तमान विधायक जयंत कुमार मलैया के निवास पहुंचकर उनसे सौहार्द भेंट कर आशीर्वाद लिया। तथा संघ कार्यालय जाकर होली मनाई।
इस अवसर पर जबेरा विधायक राज्य मंत्री व स्वतंत्र प्रभार धर्मेंद्र सिंह लोधी,भाजपा जिलाध्यक्ष श्याम शिवहरे एवं जेष्ठ-श्रेष्ठ कार्यकर्ताओं, पार्टी के पदाधिकारी एवं क्षेत्र वासियों की उपस्थिति रही।