विदिशा। लायंस क्लब विदिशा ने विश्व महिला दिवस पर महिलाओ का सम्मान किया। सर्वप्रथम मां सरस्वती की पूजा अर्चना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जिसके मुख्य अतिथि रीजन चेयर पर्सन एमजेएफ लायन संध्या शिलाकरी, विशेष अतिथि एमजेएफ लायन राजकुमार सर्राफ प्रिंस एवं अध्यक्षता लायंस क्लब अध्यक्ष लायन अरुण कुमार सोनी ने की। कार्यक्रम का सफल संचालन पूर्व अध्यक्ष लायन यशवंत प्रताप सिंह राठौड़ एवं लायन डॉक्टर रवि साहू ने किया। दुपट्टे मोतियों की माला एवं पुष्प मालाओं से विश्व महिला दिवस पर महिलाओं का सम्मान किया गया।
मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में इस कार्यक्रम को आयोजन करने के लिए क्लब अध्यक्ष लायन अरुण कुमार सोनी की प्रशंसा करते हुए महिलाओं द्वारा किए जा रहे अभूतपूर्व कार्यों से सभी को अवगत कराया। पूर्व रीजन चेयरपर्सन लायन सुचिता सर्राफ ने महिलाओं के सशक्तिकरण की चर्चा करते हुए विश्व महिला दिवस पर सभी को शुभकामनाएं प्रदान की। पूर्व अध्यक्ष लायन शशि शिलाकरी, एफडीआई लायन शशि अग्रवाल, अध्यक्ष अनामिका पचौरी, प्राचार्य लायन जयंती सोनी सहित उपस्थित सभी महिलाओं ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए एवं शुभकामनाएं प्रदान की
।मीडिया प्रभारी लायन सत्येंद्र धाकड़ ने बताया किसम्मानित होने वाली महिलाओं में एमजेएफ लायन संध्या शिलाकरी, पूर्व रीजन लायन सुचिता सर्राफ, पूर्व अध्यक्ष लायन शशि शिलाकरी, एफडीआई लायन शशि अग्रवाल, अध्यक्ष लायन अनामिका पचौरी, अध्यक्ष सुचिता सर्राफ,अध्यक्ष सविता कटारे, अध्यक्ष डॉक्टर ज्योति साहू, लायन मंजू पांडे, प्राचार्य लायन जयंती सोनी, लायन सुलेखा शर्मा, लायन कमला चतुर्वेदी, लायन नीता चतुर्वेदी,लाइनेस सीमा सोनी, लायनेस संध्या राजपूत, के साथ ही एमजेएफ लायन मेघा दुबे, याशी सोनी, तान्या राजपूत, आरोही एवं आराध्या शर्मा आदि सम्मिलित रही। लायन के सी प्रजापति, लायन इंजीनियर अमित सनस, लायन मेहताब सिंह नरवरिया, लायन सचिन सोनी, एवं लायन संतोष राजपूत , लायन घनश्याम स्वर्णकार ने सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम में अध्यक्ष लायन घनश्याम अग्रवाल, अध्यक्ष लायन सत्येंद्र सोनी, अध्यक्ष लायन अभिषेक सिंघई ,पूर्व रीजन लायन रवि उपाध्याय, लायन रोहित अग्रवाल, लायन अमोल अग्रवाल, मनोज कौशल एवं सुनील त्रिवेदी सफल शिक्षा सेवा समिति, चंद्रशेखर शर्मा पूर्व अध्यक्ष शिक्षा विभाग समिति, एवं संचालक विश्वनाथ शर्मा ने उपस्थित रहकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।कार्यक्रम के विशेष सहयोगी क्लब सचिव लायन अभय राज पचौरी ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के अंत में सभी ने स्वादिष्ट भोजन का आनंद लिया।