Let’s travel together.

मुख्यमंत्री सामूहिक कन्या विवाह सम्मेलन में सामाजिक समरसता के साथ 138 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे

0 55

58 का विवाह हिन्दू रीतिरिवाज से, तो 80 ने कबूला निकाह
सैयद मसूद अली पटेल गैरतगंज रायसेन

मुख्यमंत्री कन्या विवाह एवं निकाह योजना के अन्तर्गत बुधवार को मुख्यालय स्थित ब्लाक ग्राउंड में सामाजिक समरसता के साथ सामूहिक कन्या विवाह सम्मेलन आयोजित किया गया। इस सम्मेलन में हिंदू एवं मुस्लिम धर्म के 138 जोड़े विवाह सूत्र में बंधे। कार्यक्रम में वर वधु पक्ष समेत बड़ी संख्या में लोगो ने हिस्सेदारी की।

ब्लाक ग्राउंड में मुख्यमंत्री कन्या विवाह सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन में 58 जोड़ो का हिंदू रीतिरिवाज से विवाह किया तो 80 ने मुस्लिम धर्म रीति से निकाह कबूला।

इस सामूहिक विवाह सम्मेलन में शामिल अतिथि जिला पंचायत सीईओ अंजू पवन भदौरिया, जनपद अध्यक्ष विजय पटेल, जिला पंचायत सदस्य प्रीति मालवीय, एसडीएम पल्लवी वैद्य, जनपद सीईओ पूजा जैन, जनपद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि नीरज जैन, जनपद सदस्य दरयाव सिंह, गढ़ी सरपंच सैयद मसूद अली पटेल आलमपुर सरपंच चरण सिंह यादव, जनपद सदस्य प्रतिनिधि राकेश श्रीवास्तव, रिज़वान खां दीपक धाकड़, सहित अन्य जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने मौजूद रहकर विवाह सूत्र में बंधे नव दंपतियों को आशीर्वाद दिया तथा भावी जीवन की मंगल कामना की।

आयोजित मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अन्तर्गत हितग्राहियों को 49 हजार रुपये की राशि ऑनलाइन माध्यम से हितग्राहियों के बैंक खातों में पहुंचाई जावेगी। इस अवसर पर अतिथियों ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में जब से मुख्यमंत्री लाड़ली लक्ष्मी योजना और मुख्यमंत्री कन्या विवाह एवं निकाह योजना शुरू हुई है, तब से बेटियॉं बोझ नहीं बल्कि वरदान बन गई हैं। अब बेटी के जन्म पर खुशियॉं मनाई जाती हैं। हर माता-पिता का सपना होता है कि बेटी की शादी धूमधाम से करें, लेकिन आर्थिक तंगी के कारण यह संभव नहीं हो पता। गरीब माता-पिता के इस सपने को प्रदेश सरकार साकार कर रही है और अब बेटियों की शादी धूमधाम से हो रही है। उन्होंने कहा कि सरकार महिला सशक्तिकरण के लिए निरंतर कार्य कर रही है और महिलाओं के लिए अनेकों योजनाएं चलाई जा रही है।

आयोजन में सामाजिक न्याय विभाग के उप संचालक मनोज बाथम, नायब तहसीलदार शैलेष सिंह, विशाखा चौहान, आरईएस एसडीओ नरेश ठाकरे, सीएमओ निसार उद्दीन, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी अमित खरे, पंडित सौरभ व्यास, पंडित कमलेश व्यास, हाफिज नासिर अली, काजी रियाज उद्दीन सहित विभिन्न जनोरतिनिधि, विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

राइट क्लिक::सनातनी एकता पर गहरी चोट है यूपी का यह ‘सवर्ण-संघर्ष’…अजय बोकिल     |     डोंगरगढ़ में आयोजित आचार्य श्री के द्वितीय समाधि दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे शिवराजसिंह चौहान      |     गांव की बेटी ने बढ़ाया क्षेत्र का मान, गणतंत्र दिवस पर दिल्ली परेड में हुई शामिल     |     हर्षोल्लास से मनाया गया गणतंत्र दिवस, तिरंगे की शान में सजा ऐतिहासिक नगरी सांची     |     श्वेतांबर देवी, रामकृष्ण कुसमरिया पूर्व मंत्री, एवं अनिल चौरसिया मानस मंडल हनुमान जी की प्राण प्रतिष्ठा में हुए शामिल     |     भोपाल विदिशा हाईवे 18 पर स्थित कुलहड़िया के समीप अज्ञात वाहन ने एक्टिवा सवार को मारी टक्कर एक की मौत एक गंभीर रूप से घायल     |     ग्रामीण अंचलों में भी गणतंत्र दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया     |     गणतंत्र दिवस पर गोपाल राठौर सेवानिवृत सहायक महाप्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक को सम्मानित किया     |     वन विभाग से मजदूरी नहीं मिली तो शहडोल के मजदूरों ने कलेक्टर कार्यालय के बाहर डाला डेरा     |     पांच दिवसीय बैंकिंग सप्ताह की मांग को लेकर बैंकों के अधिकारी व कर्मचारी रहे हड़ताल पर     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811