कई सफल मातृशक्ति ने किया शिरकत, सफल होने के बताए तरीक़े
रीवा।अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रीवा में महिला दिवस पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम की संयोजक डॉ अंशू रानी पटेल रहीं।वहीं अध्यक्षता कॉलेज की प्राचार्या डॉ विभा श्रीवास्तव ने की तो क्रमशः मुख्य वक्ता डॉ शुष्मिता मिश्रा, डायरेक्टर ऑफ़ आईडीए रीवा,डॉ कल्पना पटेल विहान हॉस्पिटल,डॉ विधी गुप्ता मिनर्व हॉस्पिटल रहीं।

संगोष्ठी की शुरुआत माँ सरस्वती की पूजा से की गई साथ ही डॉ अंशू ने पुष्प गुच्छ,शॉल श्री फ़ल एवं स्मृति चिन्ह से मंचशीन अतिथियों का स्वागत किया एवं संगोष्ठी के विषय पर प्रकाश डाला।

डॉ विभा श्रीवास्तव ने महिलाओं के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रहीं विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी विधिवत दी तो प्रथम वक्ता डॉ शुष्मिता मिश्रा ने महिलाओं का आह्वान करते हुए कहा की आज देश ही नहीं विदेशों में भी भारत की महिलाओं का डंका बज रहा हैं आप सफल होइए एवं अपने रीवा एवं प्रदेश का नाम रोशन करिए।

वहीं डॉ कल्पना पटेल एवं डॉ विधी गुप्ता ने मेडिकल साइंस में बन रहीं महिलाओं के लिए सम्भावनाओं पर विस्तृत चर्चा की एवं समाज को जागरूक करने में महिलाओं के योगदान पर चर्चा की। इस संगोष्ठी का संचालन डॉ समता शुक्ला एवं आभार डॉ दीपाली शुक्ला ने किया।लगभग 100 महिलाओं एवं सैकड़ो छात्राओं ने सहभागिता की।