Let’s travel together.

अ.प्र.विश्वविद्यालय के दो दिवशीय राष्ट्रीय सेमिनार का हुआ समापन

0 227

-पर्यवारण में विंध्य छेत्र के शोध का योगदान अतुलनीय:-धृति बनर्जी(कोलकाता)

रीवा।अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय के पर्यावरण,जीवविज्ञान एवं बायोटेक विभाग द्वारा किया गया दो दिवशीय राष्ट्रीय सेमिनार का आज गरिमामयी समापन हुआ।दूसरे दिन के इस बड़े सेमिनार की अध्यक्षता प्रभारी कुलगुरु प्रोफेसर सुनील तिवारी किए वहीं मुख्य अतिथि के रूप में धृति बनर्जी निदेशक जुलाजिकल सर्वे ऑफ़ इण्डिया कोलकाता भारत सरकार रहीं तो मुख्य वक्ता रीवा महाराजा पुष्पराज सिंह रहे।सेमिनार की शुरुआत माँ सरस्वती के प्रतिमा पर माल्यार्पण करके की गई वहीं मंचाशीन अतिथियों का स्वागत सेमिनार के संयोजक डॉ अतुल तिवारी एवं सचिव डॉ अंशू रानी पटेल ने पुष्प गुच्छ,शॉल श्री फ़ल एवं स्मृति चिन्ह से किए वहीं डॉ तिवारी ने दूसरे दिन के व्याख्यान,सेशन की रुपरेखा से सबको अवगत करवाया।

अध्यक्षता कर रहे कुलगुरु प्रोफ़ेसर सुनील तिवारी ने देश भर से आएं वैज्ञानिकों शोधार्थियों प्रोफ़ेसरों एवं युवा छात्र छात्राओं का स्वागत विश्वविद्यालय परिवार की तरफ से किया साथ ही इस दो दिवशीय राष्ट्रीय सेमिनार को ऐतिहासिक बताया।वहीं मुख्य अतिथि की अशांदी से धृति बनर्जी कोलाकता ने जोर देकर कहा की विंध्याचल भूमी पर शोध की अपार संभावनाएं हैं इस ओर उच्च स्तर पर जितना संभव होगा सहयोग किया जाएगा वहीं डॉ बनर्जी ने महिला शासक्तिकरण पर जोर देते हुए भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

कई पढ़े गए शोध पत्र,दिया गया प्रशस्ति पत्र,हुआ एमओयू

इस दो दिवशीय राष्ट्रीय सेमिनार में कई शोध पत्रों एवं पुस्तकों का विमोचन किया गया। वहीं युवा शोधार्थियों को पुरुस्कार दिया गया।एमओयू जुलॉजिकल सर्वे ऑफ़ इण्डिया से वाकयदा किया गया जो विश्वविद्यालय के लिए गौरव की बात रही।इस दो दिवशीय बड़े आयोजन को सफल बनाने वाली टीम डॉ अरविन्द त्रिपाठी,डॉ शेर सिंह,डॉ खुशबू त्रिवेदी,डॉ श्री कांत,डॉ भारत,डॉ रूपम,डॉ संगीता,डॉ उदिता,डॉ पंकज,पियूष,शिखा आदि का आभार संयोजक डॉ अतुल तिवारी ने किया।दूसरे दिन सेमिनार के मंच का सफल संचालन डॉ समता शुक्ला एवं डॉ दीपाली शुक्ला ने किया वहीं कार्यक्रम की सचिव डॉ अंशू रानी पटेल ने कुलगुरु,कुलसाचिव,देश भर से आएं वैज्ञानिकों,प्राध्यापकों,अतिथि विद्वानों,मीडिया के साथियों,प्रचार प्रसार का कमेटी के प्रमुख डॉ आशीष पाण्डेय(फिजिक्स)न्यू साइंस कॉलेज,शोधार्थियों एवं छात्र छात्राओं का दिली आभार जताया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

भोपाल विदिशा हाईवे 18 पर स्थित कुलहड़िया के समीप अज्ञात वाहन ने एक्टिवा सवार को मारी टक्कर एक की मौत एक गंभीर रूप से घायल     |     ग्रामीण अंचलों में भी गणतंत्र दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया     |     गणतंत्र दिवस पर गोपाल राठौर सेवानिवृत सहायक महाप्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक को सम्मानित किया     |     वन विभाग से मजदूरी नहीं मिली तो शहडोल के मजदूरों ने कलेक्टर कार्यालय के बाहर डाला डेरा     |     पांच दिवसीय बैंकिंग सप्ताह की मांग को लेकर बैंकों के अधिकारी व कर्मचारी रहे हड़ताल पर     |     उत्कृष्ट सेवा के लिए गणतंत्र पर मिला सम्मान     |     मॉर्निंग वॉक एंड सिंगिंग ग्रुप द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर देश भक्ति गीत संगीत का कार्यक्रम आयोजित     |     गणतन्त्र दिवस पर मनोहर जायसवाल प्राथमिक शिक्षक सम्मानित     |     आचार्य श्री का समाधि दिवस मनाया गया     |     एक एवं दो फरवरी को सांसद खेल महोत्सव का होगा समापन,की जा रही व्यापक तैयारियां     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811