-क्षेत्र के विकास और जन कल्याण के लिए निरंतर किए जा रहे कार्य, विकसित बनाना संकल्प- डॉ. चौधरी
सैयद मसूद अली पटेल गैरतगंज रायसेन
क्षेत्र के विकास और जन कल्याण के लिए निरंतर कार्य किए जा रहे हैं। धर्म क्षेत्र भी विकास से अछूते न रहें इसके लिए भी सरकार काम कर रही है। सामुदायिक भवन मावलखोह में बनने से लोगों को सुविधा मिलेगी। यह बात क्षेत्रीय विधायक और प्रदेश के पूर्व मंत्री डा. प्रभुराम चौधरी ने गढ़ी के मावलखोह धर्म क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने इस मौके पर 12 लाख के सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया।

सामुदायिक भवन का लोकार्पण समारोह कार्यक्रम बुधवार को गढ़ी के मावलखोह मंदिर परिसर में आयोजित किया गया। आयोजन में क्षेत्रीय विधायक एवं पूर्व मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने 12 लाख की लागत से निर्मित सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया। भवन का निर्माण विधायक के प्रयास से मध्यप्रदेश पब्लिक हेल्थ सर्विसेस कॉर्पोरेशन लिमिटेड, पंचायत एंव ग्रामीण विकास विभाग द्वारा कराया गया कि

। इस मौके पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक डा. प्रभुराम चौधरी ने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि समग्र विकास और जन कल्याण सुनिश्चित हो तथा विकास से कोई क्षेत्र अछूता न रहे। मावलखोह मंदिर धर्म क्षेत्र में आवश्यकता पर इसीलिए यह सामुदायिक भवन बनवाया गया है। हर व्यक्ति तक शासन की योजनाओं का लाभ पहुंचे इस अनुरूप भी लगातार योजना क्रियान्वयन व विकास के कार्य किए जा रहे हैं। भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा ने इस मौके पर कहा कि जनता से वायदे के अनुसार क्षेत्र भर में विकास प्रक्रिया पूर्ण की जा रही है। क्षेत्र को पूर्ण विकसित बनाना सरकार और संगठन का संकल्प है।

कार्यक्रम में जिला भाजपा अध्यक्ष राकेश शर्मा, डा. श्रीमती नीरा चौधरी, नप अध्यक्ष जिनेश सिंघई, सरपंच सैयद मसूद अली पटेल, नगर मंडल अध्यक्ष संजय जैन, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष मनोज पठ्या, वीरसिंह लोधी, जिपं सदस्य प्रतिनिधि सोनू मीणा, पूर्व मंडल अध्यक्ष अमन सक्सेना, जनभागीदारी समिति अध्यक्ष हरिनारायण धाकड़ जनपद सदस्य प्रतिनिधि रिज़वान खां राकेश श्रीवास्तव आशीष जैन हरज्ञान भल्लावी, शिवराज सिंह राजपूत नीरज चौरसिया, एसडीएम पल्लवी वैध तहसील दार अम्बर पंथी विशाखा चौहान थाना प्रभारी डीपी लोहिया अमर धाकड़ नन्दकिशोर अहिरवार अभय सिंह गुर्जर बृजमोहन जाटव सै दाऊद अली पटेल वकील सिंह ठाकुर हाकम सिंह गुर्जर सरपंच कृष्ण मोहन दांगी नन्हें लाल अहिरवार रंजीत सिंह गुर्जर भगवान सिंह लोधी रूप सिंह अहिरवार राजू चौरसिया रवि चौरसिया कमल आदिवासी रतनलाल आदिवासी उमंग अग्रवाल मुन्ना लाल ख़लीफ़ा, विपिन जैन सहित सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे आभार व्यक्त नगर परिषद अध्यक्ष जिनेश कुमार मिन्टू सिंघई ने किया कार्यक्रम का संचालन तहसीलदार अम्बर पंथी ने किया।