– 5 वर्षीय बालिका के साथ दुष्कर्म की घटना से लोगों में आक्रोश
– भाजपा और कांग्रेस सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने सड़कों पर उतर कर दिया ज्ञापन
– कलेक्टर कार्यालय का घेराव कर निकाली रैली, महिलाएं भी शामिल हुई
-रंजीत गुप्ता शिवपुरी
शिवपुरी जिले के दिनारा में एक पांच वर्षीय मासूम बालिका के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आने के बाद लोगों में आक्रोश है। सोमवार को जिला मुख्यालय पर लोगों का आक्रोश देखने को मिला। यहां पर सर्व समाज के लोगों ने कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर दोषी को फांसी देने की मांग की। नाराज लोगों ने कलेक्टर कार्यालय का घेराव किया और यहां पर नारे लगाए कि मासूम बेटी को न्याय दो और दोषी को फांसी दो। इस प्रदर्शन के दौरान सबसे बड़ी बात जा रही कि इसमें सर्व समाज के लोग मौजूद देख गए। खासकर प्रदर्शन में भाजपा जिलाध्यक्ष जसवंत जाटव, कांग्रेस जिलाध्यक्ष विजय सिंह चौहान सहित पोहरी के कांग्रेस विधायक कैलाश कुशवाह, पूर्व विधायक वीरेंद्र रघुवंशी, पूर्व राज्य मंत्री सुरेश राठखेड़ा और विभिन्न समाजों के जनप्रतिनिधि इस प्रदर्शन में मौजूद रहे।
हाथों में बैनर लेकर मांग की दोषी को दी जाए फांसी की सजा-
शिवपुरी जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना था कि इस मामले में दोषी को फांसी की सजा देनी चाहिए। हाथ में बैनर पोस्टर लिए लोगों ने जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शन के दौरान लोगों ने आवाज उठाई की इस मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में जल्द से जल्द की जाए।
भाजपा और कांग्रेस दोनों पक्षों के नेता शामिल रहे-
शिवपुरी जिला मुख्यालय पर इस प्रदर्शन के दौरान भाजपा और कांग्रेस के कई नेता शामिल रहे जिसमें भाजपा के जिलाध्यक्ष जसवंत जाटव ने कहा कि हमारी मांग है कि इस मामले में दोषी पर कड़ी कार्रवाई की जाए हालांकि उन्होंने जिला प्रशासन का बचाव किया और कहा कि इस घटना की जैसे ही प्रशासन को सूचना मिली उन्होंने तुरंत कार्रवाई की। आगे से इस तरह की घटना ना हो इसलिए दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होना चाहिए। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस जिलाध्यक्ष विजय सिंह चौहान ने बताया कि पीड़ित परिवार को जल्द से जल्द मुआवजा दिया जाए। दोषी को फांसी की सजा दी जाए। उन्होंने बताया कि पीड़ित परिवार को प्रशासन से मिलने वाली सहायता की निगरानी के लिए हमने एक कमेटी गठित की है।
मासूम से दुष्कर्म, आरोपी ने शरीर तक नोच डाला-
गौरतलब है कि शिवपुरी जिले के दिनारा थानांतर्गत एक गांव में पांच साल की मासूम बच्ची के साथ 16 वर्षीय किशोर ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। ग्राम आवास निवासी बच्ची घर से लापता हो गई। जब काफी देर तक बच्ची नजर नहीं आई तो स्वजन ने तलाश शुरू की। इसी दौरान बच्ची पड़ोस में खाली पड़े मकान में लहूलुहान अवस्था में बेहोशी की हालत में पड़ी मिली। हालत गंभीर नोचा और दांतों से काटा है, इस कारण उसका चेहरा भी सूज गया है। शराब के नशे में ही एक 16 वर्षीय नाबालिग आरोपी ने इस वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है।