सैयद मसूद अली पटेल गैरतगंज रायसेन
ज़िले के गैरतगंज नगर के पहले जीपीएल प्रीमियर लीग के नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ बुधवार से प्रारंभ हो गया है। इस मौके पर कार्यक्रम के अतिथियों ने पहुंचकर टूर्नामेंट की शुरुआत कराई। पहले दिन तीन मैचों का आयोजन किया गया।
नगर के वार्ड 10 पाठा मोहोल्ला मैदान पर राज आर्यन क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में कास्को बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन शुरू हो गया है। आयोजन के शुभारंभ मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में नप अध्यक्ष जिनेश सिंघई, ऑल इंडिया मुस्लिम त्यौहार कमेटी के प्रदेश महासचिव मुजीब अंसारी, नप उपाध्यक्ष अशोक सिंह ठाकुर, रसीद सेठ, अशोक मामा, शुभम तिवारी, पत्रकार राकेश गौर, पार्षद प्रतिनिधि जितेंद्र राय, रहीम खां, शरीफ कुरैशी, मो आफ़ताब, मो ख़ालिद, सब्बू मम्मा, नासिर हाफिज साहब, मो यूसुफ विशेष रूप से मौजूद रहे। क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच अरशान इलेवन एवं अरबाज इलेवन के बीच खेला गया। कार्यक्रम के शुभारंभ मौके पर अतिथियों ने दोनों टीमो से परिचय लिया तथा फीता काटकर टूर्नामेंट का शुभारंभ कराया। कार्यक्रम को अतिथियों ने संबोधित भी किया। टूर्नामेंट का पहला पुरुस्कार 31 हज़ार रु की राशि ऑल इंडिया मुस्लिम त्यौहार कमेटी के प्रदेश महासचिव मुजीब अंसारी, दूसरा पुरुस्कार 16 हज़ार की राशि ठेकेदार मोहम्मद उमर 16000 एवं विजेता उपविजेता की ट्रॉफी शुभम तिवारी की ओर से रखी गई है। इसके अलावा मेन ऑफ द सीरीज नदीम पठान, प्रत्येक मैच में मेन ऑफ द मैच सलीम पटेल, परवेज अंसारी की ओर से वेस्ट बॉलर, यूसुफ मंसूरी की ओर से वेस्ट बेस्टमेन के पुरुस्कार दिये जा रहे है।