मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
रायसेन जिलेे के गांव दीवानगंज में विश्व विख्यात संत बाबा जय गुरुदेवजी महाराज के द्वारा चलाई गई शाकाहारी मुहिम के अंतर्गत जय गुरुदेव धर्म विकास संस्था उज्जैन रायसेन के द्वारा रैली निकाली गई। बाबा जय गुरुदेव संगत जिला रायसेन की अगुवाई में विशाल वाहन रैली दीवानगंज से होते हुए विभिन्न गांवों एवं शहरों में निकाली गई। रैली में वाहन रैली के माध्यम से समस्त ग्रामीणों को संदेश दिया कि बाबाजी का कहना है-शाकाहारी रहना है।तन-मन को करता खराब अंडा,मछली, मांस शराब।साथ ही मानव जाति को हमेशा शाकाहारी रहने का संदेश दे रहे है। साथ ही ग्रामीणों को बता रहे है कि यदि घातक बीमारियों से बचना है तो शाकाहार अपनाओ ओर अपने जीवन तन मन के साथ वातावरण भी शुद्ध बनाओ।नही तो चीन जैसे देश मे जो कोरोना वायरस फेल चुका है वहा हाहा कार मच रहा था ऐसी स्थिति यहां नही बने इस हेतु आप शुद्ध शाकाहारी बने।
अपील की है किइस वाहन रैली के माध्यम से समस्त धर्म प्रेमियों एवं समाज जनों को आपस मे मिलजुल कर एवं एकजुट होकर रहने की बात करते हुए विभिन्न उपायो के माध्यम से शाकाहारी अभियान को सफल बनाने में कंधा से कंधा मिलाकर आगे आये व असाध्य व घातक बीमारियों को आने से पहले रास्ते बंद करवाएं।