Let’s travel together.

पेयजल लाइन बिछाने के नाम पर हो गई पक्की सडको की खुदाई 

0 28

देवेन्द्र तिवारी सांची,रायसेन

इन दिनो नगर भर मे करोडों की लागत से प्रस्तावित मलजल योजना कार्य लगभग दो वर्ष से जारी है इस योजना अंतर्गत नगर भर मे बिछी करोड़ों की लागत से पक्की सडको को धराशायी कर दिया गया तथा खुदाई कर मिट्टी सडको पर डालने से समस्या खडी की जा रही हैं परंतु इन सडको की खुदाई रुकने का नाम नहीं ले रही है ।

जानकारी के अनुसार नगर भर मे करोड़ों की लागत से इस नगर के उन्नयन अंतर्गत करोड़ों की लागत से मलजल योजना कार्य कछुआ गति से चल रहा है तथा निर्माण कंपनी अपनी मनमानी के चलते पाइप लाइन बिछाने तथा उसके पाइंट चैक करने के नाम पर नगर को राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग द्वारा पक्की सडके उपलब्ध कराई गई थी परन्तु इस नगर में मलजल योजना अंतर्गत इसका निर्माण अर्बन डेबलपमेंट कंपनी द्वारा किया जा रहा है यह भी करोड़ों रुपए की लागत से चल रहा है परंतु लापरवाह निर्माण कंपनी द्वारा लाइन बिछाकर जगह जगह चैक पांइट बना रखे है तथा इन चैक पाइंट चैक करने के नाम पर सडको के बीचोंबीच गहरे गढ्ढे खोदकर दुर्घटना के लिए छोड़ दिया जाता हैं इन चैक पांइट गढ्ढों को बारबार खोदने का नाटक लगातार जारी है ऐसा नगर की सारी पक्की सडको का बेधड़क खुदाई कर नगर की सडको को बर्बाद करने का खेल कंपनी जोरशोर से खेलकर नगर की सडको को दुर्दशा की भेंट चढा रही हैं यही हाल गुलगांव चौराहे पर भी जारी है जो व्यसतम चौराहे के रूप में जाना जाता है बताया जाता हैं कि किसी भी निर्माण ऐजेंसी जब अपना निर्माण करती हैं तब नियमानुसार वह खुदाई करने के उपरांत उसे पुनः निर्मित करना होता है परंतु यहां की व्यवस्था भगवान भरोसे चल रही हैं सडको को खुदाई करने से न तो नगरीय प्रशासन न ही जिला प्रशासन मे बैठे लोग न ही करोड़ों रुपये की लागत लगाकर सडके तैयार करने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग को ही सुध लेने की फुरसत नहीं मिल रही है ।लगता है इन खुदी सडको की पुनः निर्माण के नाम पर विभाग सरकार की लंबी राशि से अपनी जेबें भरने की जुगत भिडा रहे हो ।नगर वासियों को इन सडको की खुदाई से नगर वासियों को समस्या झेलने मजबूर होना पडता हैं ।इस मामले में इनका कहना है।।
हम दिखवाते हैं एवं सीएमओ से बात करते हैं ।नियति साहू अतिरिक्त तहसीलदार सांची
हमें जानकारी है हमने कंपनी को पहले भी पत्र लिखा था परन्तु कंपनी ध्यान नहीं दे रही हैं अब पुनः हम दूसरा पत्र भेज रहे है कि वह पक्की सडको मे गड्ढे करना बंद करे अन्यथा नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी ।रामलाल कुशवाहा सीएमओ नप सांची

Leave A Reply

Your email address will not be published.

साँची में आयोजित रामलीला में रामलीलाओ का चित्रण     |     ग्राम पंचायत गुलगांव मे आयोजित हुआ जनकल्याण शिविर     |     भोपाल विदिशा हाईवे 18 डोलाघाट पर दो कार आपस में भिड़ी     |     आज भक्तिभाव से मनेगी संत शिरोमणी गुरु घासीदाम बाबा की 268 वी जयंती     |     नशे में धुत महिला ने पुलिस थाना के सामने दूध मुही बच्ची के साथ लगाई खुद को आग     |     शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में ओलंपियाड परीक्षा का आयोजन     |     सिख प्रीमियर लीग 2024 का आज  समापन     |     नहर का ओवरफ्लो का पानी किसान के खेत में घुसा फसल हुई बर्बाद     |     ग्राम झिरी में बेतवा नदी के उद्गम स्थल पर स्वास्थ्य राज्यमंत्री तथा  जनप्रतिनिधियों ने की पूजा-अर्चना     |     पतंजलि  के  ब्रांड “रुचि स्टार” के नाम और लोगो की कॉपी कर मिलते जुलते फर्जी नाम एसटीआर गोल्ड के नाम से तेल निर्माण करने वाली कंपनी का भांडा फोड़     |     राष्ट्रीय राजमार्ग बना पार्किंग स्थल: शादी समारोह ने किया शहर को जाम, चार एम्बुलेंस भी फंसीं     |     रायसेन के बर्रुख़ार के जंगल में एक बार फिर दिखा सड़क किनारे बाघ,राहगीर दहशत में     |     पूर्व नहीं भूतपूर्व सरपंच के कार्यकाल में हुआ था चाऊंर घोटाला     |     पोषण पखवाड़ा 2025:सिलवानी के कोलुआ आंगनवाड़ी केंद्र पर जागरूकता और पोषण गतिविधियों का आयोजन     |     20 वर्षीय लोकेश शाक्या की दोनों किडनी फेल  आर्थिक स्थिति खराब इलाज में असमर्थ परिवार,मदद की जरूरत     |     गेहूं की फसल निकालने के बाद किसान अब मूंग की फसल की तैयारी में जुटे     |     भारतीय तैलिक साहू राठौर महासभा की बैठक 20 अप्रैल को उज्जैन में     |     गैरतगंज की छह ग्राम पंचायतों को मिले फायर फाइटर, विधायक डा. प्रभुराम चौधरी ने किया वितरण     |     पंचायत सचिवों और रोजगार सहायकों की स्थानांतरण नीति शीघ्र होगी घोषित: मंत्री प्रहलाद पटेल     |     रीवा में पंच-सरपंच सम्मेलन, डिप्टी सी एम राजेंद्र शुक्ल,मंत्री प्रहलाद पटेल हुए शामिल     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811