भोपाल -सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के कार्यपालक निदेशक (एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर) एम वी मुरलीकृष्णा ने अपने भोपाल दौरे के दौरान स्थानीय शाखाओं के कस्टमर के साथ ग्राहक संवाद किया जिसमें ग्राहकों ने भोपाल क्षेत्र में सेंट्रल बैंक की उत्कृष्ट सेवाओं को सराहा वहीं श्री मुरलीकृष्णा ने बैंक की लोन और डिपॉजिट नई नई योजनाओं से ग्राहकों को अवगत कराया।

इस अवसर पर मुंबई केंद्रीय कार्यालय से आमंत्रित महाप्रबंधक वेंकटेश वास्ती एवं मुकुल दंडिके भी विशेष रूप से उपस्थित थे भोपाल अंचल प्रमुख तरसेम सिंह जीरा ने स्वागत भाषण दिया वहीं क्षेत्र प्रमुख राजीव रंजन सिन्हा ने सभी अतिथियों और ग्राहकों का आभार व्यक्त किया।

शाम को सेंट्रल बैंक अधिकारी प्रशिक्षण महाविद्यालय में भोपाल क्षेत्र स्थित शाखाओं में कार्यरत अधिकारी कर्मचारियों के साथ टाउनहॉल मीटिंग ई डी मुरलीकृष्णा ने बैंक की लाभप्रदता एवं प्रबंध तंत्र की आवश्यकताओं के बारे में विस्तृत चर्चा की अंत में उप महाप्रबंधक( एस एल बी सी) प्रमोद मिश्रा ने ई डी महोदय को आश्वस्त किया कि भोपाल अंचल प्रबंध तंत्र की अपेक्षाओं पर खरा उतरेगा।
