शरद शर्मा बेगमगंज रायसेन
रायसेन जिले के बेगमगंज में शाम के समय क्रिकेट खेल रहे युवाओं में किसी बात को लेकर विवाद हुआ बाद में रात करीब 8 बजे विवाद इतना बड़ा की एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के घर जैन मंदिर के पीछे आकर हमला कर दिया गोली लगने से जहां एक युवक मों. शाद पुत्र मो. अनवार घायल हुआ है उसे रायसेन रेफर किया गया हैं वहीं तलवार लगने से भी एक युवक मों. सद्दाम घायल हुआ है। किसी उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
आपको बता दें कि क्रिकेट खेलने पर से मुकरबा निवासी खालिद खान का विवाद उक्त लोगों से हुआ था। बाद में खालिद खान ने अपने परिवार के लोगों के साथ घायलों के घर पर हमला किया पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया है घटनास्थल से कारतूस के खाली खोखे और जिस वाहन पर बैठकर आरोपी आए थे उसे पुलिस ने जप्त कर लिया है। पुलिस ने अभी घटना में शामिल आरोपियों की नामों का खुलासा नहीं किया है।