देश और समाज के हित में करें पत्रकारिता — शलभ भदौरिया
उमरिया। मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ सच्चे, कर्मठ और अनुशासित पत्रकारों का एकमात्र सबसे बड़ा ऐसा संगठन है तो पत्रकारों के हितों की हर लड़ाई मजबूती से लडता और जीतता रहा है। श्रमजीवी पत्रकार संघ पत्रकारों की भीड़ नहीं बल्कि एक मजबूत पारिवारिक इकाई की तरह कार्य कर रही है।आज जब पत्रकारिता का ट्रेण्ड बहुत तेजी से बदल रहा है,हम सबके लिये यह जरुरी है कि हम देश और समाज के हित में पत्रकारिता करें।
उमरिया जिले के मानपुर मुख्यालय स्थित होटल प्रगति इंटरनेशनल में बुधवार , 29 जनवरी को मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रांताध्यक्ष श्री शलभ भदौरिया की गरिमामयी उपस्थिति में उमरिया जिला सम्मेलन एवं जिला इकाई की प्रथम कार्य समिति बैठक संपन्न हुई। इस कार्यक्रम में संगठन के नवनियुक्त संभागीय कार्यकारिणी एवं जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारी सम्मानित हुए। इस आयोजन में क्षेत्र के सामाजिक सरोकारों से जुड़ी हस्तियों और विलक्षण प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्या की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती के तैल चित्र पर अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया । जिसमें नवज्योति विद्यालय की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत गायन किया गया।
कार्यक्रम में मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज द्विवेदी, प्रमुख रूप से संगठन के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष मोहम्मद अली,उपाध्यक्ष दिनेश अग्रवाल, सचिव मेहंदी हसन , शहडोल संभाग के अध्यक्ष अजीत मिश्रा,संभागीय महासचिव कृष्णा तिवारी,शहडोल जिले के अध्यक्ष गजेंद्र सिंह परिहार,संयुक्त सचिव नीरज रघुवंशी मौजूद रहे। आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता उमरिया जिलाध्यक्ष चंद्रकांत दुबे ने की ।जिला महासचिव विजय द्विवेदी, शहडोल संभाग के सचिव राम स्वयंवर शर्मा, उपाध्यक्ष राम सजीवन उपाध्याय,कार्यकारिणी सदस्य रामाभिलास त्रिपाठी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के आयोजक मानपुर ब्लॉक इकाई के अध्यक्ष आशुतोष त्रिपाठी की टीम के द्वारा समस्त आगंतुकों एवं अतिथियों को पुष्प माल्य, साल श्रीफल और मां बिरासिनी धाम बिरसिंहपुर पाली की सुप्रसिद्ध महिषासुर मर्दिनी मां विरासिनी की अष्टभुजी प्रतिमा की तस्वीर प्रतीक चिन्ह के रूप में भेंट कर स्वागत किया गया ।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत उमरिया की अध्यक्ष श्रीमती अनुजा पटेल,समाजसेवी पंडित रामकिशोर चतुर्वेदी,शारदा प्रसाद गौतम,युवा समाजसेवी सचिन विमलेश मिश्रा,हरीश विश्वकर्मा,रसिक खंडेलवाल आदि विशिष्ट जन उपस्थित रहे पत्रकारों के इस महासमागम में क्षेत्र की विलक्षण प्रतिभाओं के तहत साहित्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले साहित्यकार डॉ राम निहोर तिवारी,मोहम्मद नासिर नाजुक,ख्याति लब्ध साहित्य संकलन आवाज के झरोखा के रचयिता युवा शायर कुलदीप द्विवेदी एवं नगर के होनहार मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा में सहायक वन संरक्षक के पद पर चयनित होने की उपलब्धि प्राप्त करने वाले शिवम गौतम पिता उदयप्रकाश गौतम एवं वर्ष-2024 की 12वीं की परीक्षा में प्रावीण्य सूची में स्थान अर्जित करने वाले मेधावी छात्र रुद्र प्रताप सिंह पिता ईश्वरी प्रताप सिंह, उत्कृष्ट शिक्षा के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान देने वाले शिक्षाविद अशोक कुमार गौतम को सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में पहुंचे तहसीलदार मानपुर केडी पनिका,मानपुर टीआई मुकेश मार्सकोले, उपनिरीक्षक अभिलाष सिंह का सम्मान किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि शलभ भदौरिया ने अपने ऊर्जावान उद्बोधन में पत्रकारों को अपने पेशे के साथ ईमानदारी की नसीहत देते हुए समाजिक उत्थान की आवाज बनने की ताकीद देते हुए इसी स्याह समुंदर से नूर निकलेगा का लाइनों के माध्यम से नई ऊर्जा का संचार किया। कार्यक्रम में बोलते हुए साहित्यकार डॉ राम निहोर तिवारी ने पत्रकारिता के जोखिम भरे पेशे को कबीर और तुलसीदास जैसी महानतम विभूतियों के जीवन से जुड़ी घटनाओं का बखान कर अपने विशिष्ट अंदाज में बयां कर डाला। प्रदेश निर्वाचन अधिकारी मनोज द्विवेदी , कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद अली,प्रदेश सचिव मेहंदी हसन,संयुक्त सचिव नीरज सिंह, शहडोल संभाग के अध्यक्ष अजीत मिश्रा,जिला अध्यक्ष उमरिया चंद्रकांत दुबे,शहडोल जिला अध्यक्ष गजेंद्र सिंह परिहार सहित अन्य लोगों ने मंच को संबोधित किया। सफल मंच संचालन संभाग कार्यकारी अध्यक्ष कौशल बाबा पाठक एवं रामाभिलाष त्रिपाठी द्वारा किया गया।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से आयोजन कर्ता ब्लॉक अध्यक्ष आशुतोष त्रिपाठी,महासचिव कृष्ण कुमार उपाध्याय, देवेंद्र चतुर्वेदी, रवि सेन,त्रिवेणी शरण द्विवेदी, राम स्वयंवर शर्मा,भागीरथी भट्ट, बजरंग बहादुर सोनी,शिवानंद द्विवेदी,अरविंद लोनी, रंजीत कुशवाहा, अजय शर्मा ,बाबूलाल केवट,कोमल सेन,राम रसिक पटेल, समरजीत द्विवेदी,शिवेंद्र निगम,नवीन खंडेलवाल,राजा दिवाकर मिश्रा, शिवम तिवारी,अमित श्रीवास्तव, ब्लॉक इकाई पाली के अध्यक्ष गजेंद्र सिंह सहित संगठन के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य गण मौजूद थे कार्यक्रम समापन में सभी लोगों ने कार्यक्रम स्थल पर ही सहभोज कर समापन किया।