-उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल से ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने की सौजन्य भेंट
भोपाल।उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने सिविल अस्पताल हजीरा के सशक्तीकरण और उन्नयन के लिये आवश्यक व्यवस्थाओं को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि प्रावधानों की सीमा में समस्त आवश्यक व्यवस्थाएँ शीघ्र सुनिश्चित की जाएं। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सिविल अस्पताल हजीरा में स्वास्थ्य सेवाओं के उन्नयन के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं। उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने रोगी कल्याण समिति के दानदाताओं को समयबद्ध रूप से 80G सर्टिफिकेट उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि यह दान प्रक्रिया को सुचारू और प्रोत्साहित करेगा। उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल से ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने मंत्रालय वल्लभ भवन में सौजन्य भेंट की।
ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने ग्वालियर के सिविल अस्पताल हजीरा के उन्नयन से संबंधित विभिन्न विषयों के संबंध में अनुरोध किया। उन्होंने सिविल अस्पताल हजीरा में ट्रॉमा सेंटर, आईसीयू, कैथ लैब की स्थापना तथा अतिरिक्त चिकित्सकीय स्टाफ की उपलब्धता का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि अस्पताल में बढ़ती स्वास्थ्य आवश्यकताओं को देखते हुए इन सुविधाओं का विस्तार अत्यंत आवश्यक है। आयुक्त स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा श्री तरुण राठी, एमडी एमपीपीएचएससीएल श्री मयंक अग्रवाल, संचालक प्रोजेक्ट एवं सीईओ आयुष्मान भारत डॉ. योगेश भरसट सहित विभागीय वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।