Let’s travel together.

अयोध्या धाम मंदिर  के सामने बना बड़ा गड्ढा ,राहगीर हो रहे परेशान

0 115

-ठेकेदार ने केवल रोड पर डामरीकरण किया आरसीसी रोड की नहीं की मरम्मत

मुकेश साहू  दीवानगंज रायसेन

सांची ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले गांव दीवानगंज, अंबाडी, और सेमरा में 2012 में प्रधानमंत्री योजना के अंतर्गत सड़क बनाई गई थी जिसकी देखरेख ना होने के कारण आरसीसी रोड में जगह-जगह गहरे गड्ढे हो गए है। 1 महीने पहले ठेकेदार द्वारा डामरीकरण करा दिया गया है। मगर आरसीसी रोड की कोई मरम्मत नहीं की गई है। जबकि आईसीसी रोड में भी कई जगह गड्ढे हो गए हैं। दीवानगंज रेलवे स्टेशन तक 25 से 30 गांव के लोग रोज रेलवे स्टेशन दीवानगंज तक आते जाते रहते हैं फैक्ट्री चौराहा दीवानगंज से लेकर रेलवे स्टेशन दीवानगंज सेमरा तक 3.5 किलोमीटर मार्ग में तीन पंचायत पड़ती है दीवानगंज पंचायत, अंबाडी पंचायत, और सेमरा पंचायत तीनों पंचायत के ग्रामीण सड़क खराब होने के कारण परेशान हो रहे हैं तीनों पंचायतों की लगभग 10 हजार से 12 हजार जनसंख्या है। अयोध्या धाम मंदिर के सामने एक तालाब नुमा गड्ढा बन गया है जिसमें सीवेज का के गंदा पानी भरा रहता है। वही सोसायटी दीवानगंज के सामने भी तालाब नुमा गड्ढा बन गया है। उसमें भी सीवेज का गंदा पानी भर जाता है। इसके अलावा भी आसपास के 25 से 30 गांव के लोग इस सड़क का उपयोग आने जाने में करते हैं। रविवार को दीवानगंज में हाट बाजार भी भरता है जिसमें कई गांव के ग्रामीण हॉट बाजार करने पहुंचते हैं। फैक्ट्री चौराहा दीवानगंज से लेकर सेमरा रेलवे स्टेशन दीवानगंज तक रोड की हालत बद से बदतर हो गई है। दीवानगंज अंबाडी और सेमरा गांव में बना कंकरीट रोड भी बहुत खराब हो गया है जिसमें पूरे साल पानी भरा रहता है। अयोध्या धाम मंदिर अंबाडी और समिति दीवानगंज के सामने तालाब नुमा गड्ढा बन चुके हैं इतनी हालत खराब होने के बाद भी रोड पर कोई कार्य नहीं हो रहा है इसी रोड पर सोसाइटी दीवानगंज के सामने एक गहरा गड्ढे में दीवानगंज पंचायत द्वारा मुरम डाल दी गई थी। इसके बावजूद भी वहा गड्ढा नहीं भराया है। दीवानगंज, अंबाडी और सेमरा में जहां-जहां आरसीसी रोड बना है उस आरसीसी रोड में भी गहरे गहरे गड्ढे हो गए है हैं चंद्रमोहन तिवारी, रोशन नायक, बद्री नायक, मुकेश साहू ,सुरेश साहू ,अनिल साहू ,मोनू साहू ,मुकेश लोधी, हेमंत लोधी, आनंद सेन यदि तीनों गांव के ग्रामीणों ने रोड की मरम्मत का कार्य शीघ्र से शीघ्र करने की अपील की है।

इनका कहना हे 

सीसी रोड में जगह-जगह गहरे गड्ढे बन गए हैं मोटरसाइकिल चालक इन गड्ढों से होकर गुजरता है तो हमेशा भय बना रहता है की कई गिर ना जाऊं। डामरी कारण तो हो गया है मगर आरसीसी की कोई मरम्मत नहीं हुई है।
गिरजेश नायक दीवानगंज सरपंच

ठेकेदार ने डामरीकरण तो कर दिया मगर आरसीसी रोड की मरम्मत नहीं की है जबकि आरसीसी रोड में भी कई जगह गड्ढे बन चुके हैं। ठेकेदार को आरसीसी रोड की भी मरम्मत करना चाहिए था जो उसने नहीं किया।
कुंती रमेश कुमार अहिरवार सरपंच अंबाडी

रोड को हुए 12 साल हो गए है। जिस कारण रोड़ में जगह-जगह गहरे गड्ढे हो गए हैं। रोड को बने काफी समय हो गया है सरकार को रोड को डबल से बनाना चाहिए जिससे ग्रामीणों को सुविधा मिल सके।
भानु लोधी सेमरा सरपंच
विभाग ने हमें केवल डामरीकरण का ठेका दिया था जो हमने कर दिया। अगर विभाग हमको आरसीसी रोड की मरम्मत करने का ठेका देते तो हम वह भी कर देते।
योगेंद्र गुर्जर सुपरवाइजर

Leave A Reply

Your email address will not be published.

रायसेन स्थित वन परिसर में सम्पन्न हुआ मध्यप्रदेश का 70वां स्थापना दिवस कार्यक्रम     |     राज्य टेबल टेनिस चैंपियनशिप में शिवपुरी के खिलाड़ियों का जोरदार प्रदर्शन     |     मनकामेश्वर मंदिर में कार्तिक क्वीन प्रतियोगिता – स्नान, ध्यान और भक्ति का अनोखा संगम     |     प्रसंगवश/ मप्र स्थापना दिवस::सत्तर का मध्‍यप्रदेश और सात मंजिलें !- अजय बोकिल     |     बल्लभ भाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गई     |     सलामतपुर रेलवे ओवरब्रिज के समीप  युवक ने खुद को गोली मारी,कारण अज्ञात     |     सर्वाधिक सायबर क्राइम का माध्यम मोबाईल     |     भारतीय किसान संघ भोपाल संभाग की बैठक, मनोज सक्सेना भोपाल संभागीय प्रचार प्रमुख बने     |     विद्यार्थियों ने जानी कानूनी प्रावधानों की जानकारी एवं रन फॉर यूनिटी के लिए लगाई दौड़     |     बेगमगंज में सांसद खेल महोत्सव : खिलाड़ियों ने दिखाया दम     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811