कृषि मंत्री के क्षेत्र में किसानों की दयनीय स्थिति शर्मनाक- किसान संगठन, किसान संगठन ने किया विशाल ट्रेक्टर रैली का आयोजन
मांगो को लेकर सौंपा ज्ञापन
सैयद मसूद अली पटेल गैरतगंज रायसेन
कहने के लिए गैरतगंज तहसील क्षेत्र देश के कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का क्षेत्र है बावजूद इसके यहां किसानों की दयनीय स्थिति उनके लिए शर्मनाक है। यह बात किसान संगठन के नेताओ ने गणतंत्र दिवस पर आयोजित विशाल ट्रेक्टर रैली के मौके पर अपने संबोधन में कही। इस मौके पर तहसील क्षेत्र से सैकड़ों की संख्या में अपने ट्रैक्टरों को लेकर किसान आयोजन में शामिल हुए। किसान संगठन ने अपनी मांगों के संबंध में ज्ञापन सौंपा।
किसान संग़ठन गैरतगंज के आव्हान पर रविवार को गणतंत्र दिवस के मौके पर तहसील क्षेत्र के भोपाल सागर मुख्य सड़क मार्ग पर विशाल ट्रैक्टर रैली का आयोजन किया गया। अपनी मांगों के लिए निकाली गई इस रैली में तहसील क्षेत्र के विभिन्न गांवों से सैकड़ों की संख्या में किसानों ने अपने ट्रैक्टरों को शामिल किया। किसान संगठन द्वारा आयोजित इस विशाल कार्यक्रम में लगभग तीन सैकड़ा से अधिक संख्या में ट्रैक्टर शामिल हुए। तथा लगभग 4 किलोमीटर लंबी विशाल रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया। यह आयोजन तहसील क्षेत्र के भोपाल सागर मार्ग स्थित ग़ैरतपुर क्षेत्र से प्रारंभ हुआ जहां किसान ट्रेक्टरों के साथ एकत्रित हुए। ट्रैक्टरों पर सवार किसान क्षेत्र में किसानों से सम्बंधित लंबित मांगो की पूर्ति नही होने के विरोध में प्रदर्शन कर रहे थे। किसानो ने अपने ट्रैक्टरों को कतारबद्ध खड़ा करके रैली की तैयारी की। तथा ट्रैक्टरों पर ध्वज लगाकर रैली में शामिल हुए। बाद में दोपहर 1 बजे इन सैकड़ो ट्रैक्टरों पर किसानों ने सवार होकर रैली की शक्ल में मुख्य सड़क मार्ग से चलना प्रारंभ किया तथा मुख्य सड़क मार्ग से होते हुए 4 किमी की दूरी तय करके ग्राम सहजपुर पहुंचे जहाँ रैली का समापन हुआ। यह रैली लगभग 3 किमी के दायरे में फैली रही। इस दौरान किसान संगठन की इस तिरंगा यात्रा का स्थान स्थान पर स्वागत हुआ तथा फूल बरसाकर उनका समर्थन किया गया। रैली के दौरान देश भक्ति गीतों की ध्वनि ओर किसानों का उद्बोधन चलता रहा। तथा नारेबाजी भी की गई।
लगभग 3 घंटे के इस कार्यक्रम के बाद रैली का गैरतगंज टोल टैक्स के बाद समापन सभा का आयोजन किया। जिसमें किसान नेता मुकेश धाकड़, हेमन्त गुर्जर, गगन गौर ने किसानों के समक्ष अपनी 51 सूत्रीय मांगों के बारे में विस्तार से बताया। समापन स्थल पर किसानों ने एक सभा की तथा मौके पर प्रशासन की ओर से एसडीएम पल्लवों वेध, तहसीलदार अम्बर पंथी, एसडीओपी आलोक खरे, थाना प्रभारी डीपी लोहिया, पटवारी कपिल विश्वकर्मा सहित पुलिस एवं राजस्व अमला मौके पर पहुंच गया। उन्हें किसान संगठन ने अपनी मांगो का ज्ञापन पत्र को सौंपा जिनके जल्द निराकरण के लिए आश्वासन दिया।
स्थान स्थान पर हुआ जोरदार स्वागत
किसान संगठन द्वारा निकाली गई ट्रेक्टर रैली का स्थान स्थान पर जोरदार स्वागत किया गया। कई स्थानों फूल बरसाकर तो कई जगह पानी एवं नाश्ते की स्टाल लगाए गए। वही किसान नेताओ का मालाएं पहनाकर स्वागत किया। स्वागत करने वालो में श्री गोविंद एनर्जी पेट्रोल पंप ग़ैरतपुर, कृषि आदान विक्रेता संघ, पटेल एग्रो एवं ट्रेक्टर, सनातन सेवा समिति, संस्कार कम्प्यूटर एवं कृषि केंद्र सहित दर्जनों स्थानों पर किसान रैली का जोरदार स्वागत किया गया।
समयावधि में नही लगा धर्मकांटा तो राजस्व कार्यालयों में डालेंगे ताले
किसान रैली के समापन स्थल पर पहुंचे राजस्व अधिकारियों के समक्ष किसानों ने बीते कई वर्षों से लंबित कृषि उपज मंडी में धर्मकांटा की मांग पर जोर दिया। तथा 15 दिवस में धर्मकांटा नही लगने पर आगामी 11 फरवरी से एसडीएम एवं तहसील कार्यालय में ताला डालकर धरना प्रदर्शन करने एवं देश के कृषि मंत्री समेत तमाम जनप्रतिनिधियों का पुतला दहन कर प्रदर्शन की चेतावनी किसानों ने दी। इसके अलावा ग्राम पंचायत स्तर पर आवारा मवेशियों की व्यवस्था, ग्राम केसली के किसानों के राजस्व रिकार्डो में गड़बड़ी के सुधार सहित अन्य प्रमुख मांग की गई।
देश के कृषि मंत्री पर किसानों ने कसा तंज
क्षेत्रीय किसान नेताओ ने संबोधन में देश के कृषि मंत्री एवं क्षेत्रीय सांसद शिवराज सिंह चौहान पर तीखे तंज कसे। किसानों ने कहा कि देश में किसानों का नेतृत्व करने वाले कृषि मंत्री को किसानों की दयनीय हालत के चलते चुल्लू भर पानी मे डूब जाना चाहिए। किसान नेता मुकेश धाकड़ ने कहा कि कृषि मंत्री देश के किसानों की स्थिति क्या संभालेंगे जब उनके क्षेत्र का किसान खाद बीज के लिए मोहताज़ है। उन्होंने चुनाव के समय का कृषि मंत्री का वादा याद दिलाते हुए कहा कि गेहूं की समर्थन मूल्य खरीदी 2700 होना थी पर नही हुई। उधर धान समेत अन्य किसानों की उपज को कम गुना कम करके खरीदा जा रहा है यह सब कृषि मंत्री के लिए शर्मसार होने जैसा है।
एमएसपी कानून हो लागू
इस दौरान किसानो ने एमएसपी कानून लागू करने की मांग की तथा किसानों के लिए महत्वपूर्ण एमएसपी कानून लागू करने के लिए 62 दिनों से अनशन पर बैठे किसान नेता ढल्ले बाल जी को समर्थन करते हुए कहा कि किसानों के हित मे यदि भारत सरकार सोच रही होती तो आज किसान उनके हक के लिए इस तरह लड़ाई न लड़ रहा होता। कार्यक्रम के अंत मे 32 सूत्रीय मांगों को लेकर किसान संगठन ने महामहिम राष्ट्रपति एवं राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौपा।