अभिषेक असाटी बकस्वाहा
पी एम श्री शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बकस्वाहा में राष्टीय बालिका दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया गया।
राष्टीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में आवाज जन कल्याण समिति के तत्वाधान में विकासखण्ड स्तरीय बालिका कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया कबड्डी प्रतियोगिता में बालिकाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया वही बालिकाओं विभिन्न टीमों ने कबड्डी में अपना दम दिखाया वही रोमांचक मुकाबलों में जैतूपुरा टीम को विजेता घोषित किया गया।
राष्टीय बालिका दिवस पर आयोजित कब्बड्डी प्रतियोगिता कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद राहुल लोधी ने बालिकाओं का परिचय प्राप्त कर हौसला बढ़ाया और कब्बड्डी मैच आरंभ कराया वही विजेता जैतूपुरा टीम को विजय पदक दिया वही अन्य खिलाड़ियों को सांत्वना पुरुस्कार देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की सांसद राहुल लोधी ने बताया कि हमारी सरकार बालिकाओं,महिलाओं और मातृशक्ति के उत्थान के लिए कार्य कर रही है हमारे कार्यकर्ता महिलाओं, बालिकाओं का कार्यक्रम में पहुंचे और बच्चों को प्रोत्साहित करें, जबसे मोदी जी का नेतृत्व आया चाहे आप किसी भी क्षेत्र में स्किल्ड हो आप अपना कैरियर बना सकते है,कार्यक्रम का सफल संचालन स्कूल प्राचार्य अरविंद तिवारी के द्वारा किया गया
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद राहुल लोधी के साथ सीताराम राय, नवनिर्वाचित मंडल अध्यक्ष संदीप खरे लल्ला, बलभद्र राय,राजकिशोर तिवारी, अभय मिली फट्टा, मुलायम चंद फट्टा , सुकुमाल जैन, सहित भाजपा के पदाधिकारी मुख्य रूप से मौजूद रहे