– किसान संगठन का दावा, हज़ारों की संख्या में शामिल होंगे ट्रेक्टर
सैयद मसूद अली पटेल गैरतगंज
रायसेन। आगामी गणतंत्र दिवस के मौके पर क्षेत्रीय किसान अपनी मांगों को लेकर हुंकार भरेंगे। इस मौके क्षेत्रीय किसान संगठन के नेतृत्व में विशाल ट्रेक्टर रैली का आयोजन किया जाएगा। इस ट्रेक्टर रैली में किसान संगठन द्वारा क्षेत्रीय किसानों के सहयोग से आयोजन करेगा। इस प्रदर्शन को लेकर किसान संगठन गांव गांव पहुंचकर किसानों को ट्रेक्टर रैली में आने आमंत्रित कर रहे है।
कार्यक्रम को लेकर किसान संगठन के सदस्यों द्वारा रैली की तैयारियों को लेकर गांव गांव पहुंचकर किसानों से मुलाकात कर रहे है तथा अधिक से अधिक से संख्या में रैली में पहुंचने की अपील कर रहे है। किसान संगठन का दावा है कि इस बार रैली में क्षेत्र भर से हज़ारों की संख्या में किसान ट्रेक्टर लेकर आयोजन में शामिल होंगे। किसान संगठन ने बताया कि क्षेत्रीय किसानों की कई मांगे लंबे समय से लंबित है कई बार शासन प्रशासन को ज्ञापन के माध्यम से मांगे पूरी करने ज्ञापन दिया जा चुका है। परन्तु किसानों की समस्याओं के प्रति किसी ने कोई ध्यान नही दिया। किसानों की इन्ही समस्याओं को लेकर आगामी 26 जनवरी को अपने अधिकारों के प्रति किसान जागरूक यात्रा निकालेगा। जो ग्राम सिमरिया से ट्रैक्टरों का एकत्रीकरण होगा। तथा रैली प्रारंभ होकर सहजपुर तक जाएगी। तथा अपनी मांगों के संबंध में प्रशासन को ज्ञापन सौंपा जाएगा ।