मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
भोपाल विदिशा हाईवे 18 पर स्थित बैरखेड़ी चौराहे पर गुरुवार सुबह 9 बजे से भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी। कलश यात्रा राम जानकी मंदिर बैरखेड़ी चौराहे से प्रारंभ होगी जो मुख्य मार्गो से होते हुए वापस राम जानकी मंदिर पहुंचेगी। बैरखेड़ी चौराहे पर स्थित राम जानकी मंदिर का शुद्धिकरण ,शिखर कलश स्थापना एवं महायज्ञ का आयोजन होगा। जिसमें कथा व्यास एवं यज्ञ आचार्य पंडित सुबोध कांत कपिल द्वारा राम कथा रोज दोपहर 2 बजे से हरि इच्छा तक सुनाई जाएगी। बता दे की बैरखेड़ी चौराहे पर पिछले ही साल राम जानकी मंदिर बनकर तैयार हुआ है। जिसमें राम कथा का आयोजन गुरुवार से शुरू होगा जो बुधवार को पूर्ण आहुति के साथ समाप्त होगा।
कैप्शन। राम जानकी मंदिरा बेरखेड़ी चौराहा