मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
आसपास क्षेत्र में पल-पल मौसम बदल रहा है आने वाले दिनों में भी बारिश होने से ठंड पड़ने के आसार हैं। सुबह शाम पड़ रही कड़ाके की ठंड ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दीं हैं।
मैदानी इलाकों में सुबह-शाम कोहरा छाने और पहाड़ों में पाला पड़ने से तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। दो दिनों से क्षेत्र में सुबह के समय कोहरा छा रहा है। गौर हो कि प्रदेश में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है और लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं ।वहीं मौसम विभाग के मुताबिक आज प्रदेश में बारिश होने की संभावना है। सुबह के समय कोहरा छाने का अंदेशा जताया है। मैदानी क्षेत्र में आसमान में बादल छाने से ठंड में इजाफा हो रहा है। वहीं सोमवार और मंगलवार को आसमान में बादल और ठंडी हवाओं ने लोगों की परेशानियों को बढ़ाए रखा है। दीवानगंज क्षेत्र के आसपास दो दिनों से सुबह से कोहरा देखा जा रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में भी बारिश होने संभावना जताई है।
वही भोपाल विदिशा हाईवे 18 पर कोहरे के कारण राहगीर परेशान होते हुए दिखाई दिए क्योंकि रोड पर 50 मीटर से कम दूरी पर दूसरा वाहन दिखाई नहीं दे रहा था। जिससे हाईवे पर चलने वाले वाहन चालक परेशान होते रहे। हाईवे पर चलने वाले मोटरसाइकिल चला के की आंखों की पलकों पर बर्फ जम गई।
ठंड के कारण दो बेजुबान मवेशियों की रात में हुई मौत
दीवानगंज क्षेत्र मे ठंड से अकड़कर 2 मवेशियों की मौत हो गई है। दीवानगंज क्षेत्र में दो सप्ताह पहले रुक-रुककर बारिश के बाद जबरदस्त ठंड देखने को मिल रही है। दो दिन में ही पारा तीन से चार डिग्री सेल्सियस नीचे चला गया है। ग्रामीण क्षेत्रों के ग्रामीण ठंड से बचने गर्म कपडे़ और अलाव का साहारा ले कर ठंड को दूर कर लेते हैं। लेकिन बेजुबान जानवर इसका शिकार बन रहे हैं।
ठंड का असर बेजुबान जानवरों पर देखने को मिले रहा है। इसी की वजह से दीवानगंज में मंगलवार रात्रि को दो मवेशी की ठंड के कारण मौत हो गई है। जिसमें एक गाय हैं तो दूसरा एक छोटा भेस का पड़ा है। रात भर सामुदायिक भवन के पास ठंड के दौरान गाय अकड़ गई। सुबह 9 बजे ठंड से उसकी मौत हो गई।
सरकार की तरफ से कोई व्यवस्था नहीं
लोगों का कहना है कि क्षेत्र में दो सप्ताह पहले रुक-रुककर बारिश से ठंड का प्रकोप बढ़ गया है और लोग घर से बाहर नहीं निकल नहीं पा रहे हैं। इससे जनजीवन प्रभावित हो रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि सरकार कि योजना के तहत गांव में गौशाला बन जाती तो शायद मवेशियों की जान नहीं जाती।
बता दे की दीवानगंज क्षेत्र में 4 साल से गौशाल का निर्माण कार्य चल रहा है जो अब तक पूर्ण नहीं हुआ है जिसका खमियाजा बेजुबान जानवरों को भुगतना पड़ रहा है।