Let’s travel together.

“उड़ान 2025” में आयोजित डांस प्रतियोगिता में निश वाल्के ने प्रथम स्थान प्राप्त किया

0 82

सुनील सोन्हिया भोपाल
श्योर फाउंडेशन के सहयोग से खजरीकला स्थित लक्ष्मीपति ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशन भोपाल में “उड़ान 2025” दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य आयोजन का आज समापन हुआ, इस दो दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ पुलिस रेडियो मुख्यालय भोपाल के अधीक्षक आई पी एस अधिकारी श्री शशांक गर्ग जी के करकमलो द्वारा हुआ ।

कार्यक्रम में भोपाल के लगभग 50 विद्यालय,महाविद्यालय व निजी विश्वविद्यालय के हजारों छात्रों ने रंगोली, मेहंदी, वाद विवाद,निबंध लेखन, भाषण, कवि सम्मेलन, रन एल जी आई,स्टैंडअप कॉमेडी, सिंगिंग, डांस, वीडियो एडिटिंग,काइट फेस्टिवल, फूड स्टॉल, वा रैंप वॉक आदि प्रतियोगिताओं में भाग लेकर प्रथम द्वितीय वा तृतीय स्थान प्राप्त किए।दूसरे दिन इस भव्य आयोजन का समापन भोपाल जिले के जिला शिक्षा अधिकारी श्री एन के अहिरवार जी एवं लक्ष्मीपति ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन वा श्योर फाउंडेशन समिति के चेयरमैन  ओपी बंसल द्वारा डांस प्रतियोगिता में निश वाल्के को प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी भोपाल ने अपने उद्बोधन में कहा की इस तरह के आयोजनों से छात्रों के अंदर छुपी हुई प्रतिभाएं उजागर होती हैं, वहीं चेयरमैन श्री ओ पी बंसल जी ने अपने उद्बोधन में लक्ष्मीपति ग्रुप में उपलब्ध 400 मीटर एथलेटिक्स ट्रैक को और भी बेहतर करने के साथ एक बड़े आडिटोरियम का भी आश्वासन प्रदान दिया एवम सभी छात्रों की प्रतिभागिता की सराहना करते हुए छात्रों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी । कार्यक्रम का सफल संचालन संस्थान के प्राचार्य गण वा अन्य समस्त कर्मचारियों के सहयोग से किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

राइट क्लिक::सनातनी एकता पर गहरी चोट है यूपी का यह ‘सवर्ण-संघर्ष’…अजय बोकिल     |     डोंगरगढ़ में आयोजित आचार्य श्री के द्वितीय समाधि दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे शिवराजसिंह चौहान      |     गांव की बेटी ने बढ़ाया क्षेत्र का मान, गणतंत्र दिवस पर दिल्ली परेड में हुई शामिल     |     हर्षोल्लास से मनाया गया गणतंत्र दिवस, तिरंगे की शान में सजा ऐतिहासिक नगरी सांची     |     श्वेतांबर देवी, रामकृष्ण कुसमरिया पूर्व मंत्री, एवं अनिल चौरसिया मानस मंडल हनुमान जी की प्राण प्रतिष्ठा में हुए शामिल     |     भोपाल विदिशा हाईवे 18 पर स्थित कुलहड़िया के समीप अज्ञात वाहन ने एक्टिवा सवार को मारी टक्कर एक की मौत एक गंभीर रूप से घायल     |     ग्रामीण अंचलों में भी गणतंत्र दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया     |     गणतंत्र दिवस पर गोपाल राठौर सेवानिवृत सहायक महाप्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक को सम्मानित किया     |     वन विभाग से मजदूरी नहीं मिली तो शहडोल के मजदूरों ने कलेक्टर कार्यालय के बाहर डाला डेरा     |     पांच दिवसीय बैंकिंग सप्ताह की मांग को लेकर बैंकों के अधिकारी व कर्मचारी रहे हड़ताल पर     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811