सुरेंद्र जैन रायपुर
-PHE मंत्री ने डॉ एमएल अग्रवाल को आइवा का प्रेसिडेंट बनने पर दी बधाई
सुरेंद्र जैन रायपुर
इंडियन वाटर वर्क्स एसोसिएशन के 57 कॉन्क्लेव का दूसरा दिन भी अत्यंत खास रहा। उप मुख्यमंत्री एवं विभागीय पीएचई मंत्री श्री अरुण साव ने यहां लगाए गए 150 से भी अधिक स्टालों का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने जल संरक्षण एवं वेस्ट वाटर ट्रीटमेंट हेतु लाये गए नवीन तकनीक आधारित मशीनों को बारीकी से देखा एवं जानकारी प्राप्त की।
श्री अरुण साव ने रायपुर के जैनम भवन में हो रहे इस आयोजन की प्रशंसा करते हुए इसे जल संरक्षण की दिशा में अत्यंत सार्थक बताया। उन्होंने आगे कहा कि इस कॉन्क्लेव में समूचे देशभर से जल के विशेषज्ञ रायपुर पधारे हुए हैं और आज दुनिया की सबसे बड़ी समस्या पानी के संरक्षण पर चर्चा कर रहे हैं। पानी की इस समस्या को दूर करने में यह आयोजन मील का पत्थर साबित होगा। साथ ही हम सभी के लिए यह गौरव का विषय है कि इंडियन वाटर वर्क्स एसोसिएशन के प्रेसिडेंट के रूप में डॉक्टर एमएल अग्रवाल जी का चयन हुआ है।
इसके पूर्व द्वितीय दिवस के प्रथम सत्र में जल विशेषज्ञों द्वारा जल संरक्षण को लेकर चर्चा करते हुए प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया गया।
आइवा के राष्ट्रीय सम्मेलन का समापन स्पीकर डॉ रमन सिंह करेंगे
वहीं कार्यक्रम के तृतीय दिवस एवं समापन समारोह 12 जनवरी को संपन्न होगा। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर रमन सिंह छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष एवं अध्यक्षता कैबिनेट मंत्री श्री टंक राम वर्मा की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न होगा।