आत्मनिर्भर भारत अभियान के अंतर्गत महिलाओं के सशक्तिकरण पर विशेष जोर- केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया
– केंद्रीय मंत्री में शिवपुरी में कई कार्यक्रम में लिया भाग
– केंद्रीय मंत्री ने माधव राष्ट्रीय उद्यान में टाइगर सफारी वाहनों का किया उद्घाटन
– शिवपुरी के बदरवास बूढाडोंगर में परिधान प्रशिक्षण एवं उत्पादन केंद्र का किया शिलान्यास
रंजीत गुप्ता शिवपुरी
केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि केंद्र की मोदी सरकार आत्मनिर्भर भारत अभियान के अंतर्गत महिलाओं को बढ़ावा दे रही है। श्री सिंधिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की सोच है कि महिलाओं को आगे बढ़ाया जाए। उसी क्रम में महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए लगातार कार्य किए जा रहे हैं। श्री सिंधिया ने कहा कि आज महिलाएं घरों की चार दीवारी से बाहर निकलकर आ रही हैं। आज हमारी सरकार महिलाओं को समूहों से जोड़कर उन्हें आत्मनिर्भर व स्वावलंबी बना रही है। महिलाओं के हाथों को मजूबत किया जा रहा है। आज मप्र में 10 लाख महिलाओं को लखपति दीदी बनाया गया है। महिलाएं समूहों से जुड़कर ड्रोन उडा रही हैं।
केंद्रीय मंत्री श्री सिंधिया ने यह बात शिवपुरी जिले के ग्राम बूढ़ाडोंगर में परिधान निर्माण एवं प्रशिक्षण केंद्र के शिलान्यास मौके पर कही। इस मौके पर श्री सिंधिया ने कहा कि शिवपुरी जिले के बदरवास के ग्राम बूढ़ाडोंगर में अडाणी फाउंडेशन के सहयोग से बनाए जा रहे हैं परिधान निर्माण में प्रशिक्षण केंद्र में महिलाएं यहां पर प्रशिक्षण लेकर आत्मनिर्भर बनेंगी।
शिवपुरी के बूढ़ाडोंगर में परिधान निर्माण में प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना के लिए श्री सिंधिया ने शिलान्यास किया। इस प्रशिक्षण केंद्र पर 40 ग्रामों की स्वयं सहायता समूह की महिलाएं प्रशिक्षण लेंगी और सिलाई सीखेंगी। इस केंद्र से 3000 से अधिक महिलाओं को सिलाई सीखने का अवसर मिलेगा और 1500 महिलाओं को सीधे रोजगार का अवसर मिलेगा।
श्री सिंधिया ने अपने शिवपुरी के एक दिवसीय कार्यक्रम के दौरान माधव राष्ट्रीय उद्यान में टाइगर सफारी वाहनों का भी उद्घाटन किया। माधव राष्ट्रीय उद्यान में दो सफारी वाहन लाए गए हैं। अब पार्क में आने वाले पर्यटक इन वाहनों के माध्यम से टाइगर सफारी का आनंद ले सकेंगे।