– युवाम सेवा भारती के सदस्यों ने किया गर्म कपड़ों का वितरण
रंजीत गुप्ता शिवपुरी
इस समय शिवपुरी में शीतलहर का प्रकोप जारी है जिसको देखते हुए युवाम सेवा भारती शिवपुरी के द्वारा आज ग्राम सतनवाड़ा में हमारे बनवासी बंधुओं की सेवा बस्ती में कंबल, टोपा ,गर्म कपड़े , जैकेट,का वितरण किया गया।
इस अवसर पर युवा आयाम प्रमुख हिमांशु नागपाल, चिरायु भुगड़ा , सुलभ मंगल , निवेश माटा, मनन नागपाल प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। निश्चित ही सेवा कार्य में बढ़ते युवाओ के हाथ हमारे समाज के शोषित वंचित पीड़ित अभावग्रस्त लोगों की चिंता ही सेवा भारती का मूल उद्देश्य है, गर्म कपड़ों के वितरण कार्य में युवाम सेवा भारती शिवपुरी के युवा आयाम प्रमुख हिमांशु एवं उनकी सेवा वालंटियर टीम एवं विभाग समन्वयक अर्जुन सिंह दांगी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।