रायसेन ।पुलिस ने टेलीस्कोपिक लेन्स से लैस दो बंदूक अवैध रूप से रखने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अवैध हथियारों के साथ जिंदा कारतूस के साथ सुल्तानपुर पुलिस ने दो लोगो को गिरफ्तार कर आज जेल भेज दिया है।
रायसेन एसपी ने घटना को लेकर बताया कि पुलिस द्वारा जारी चेकिंग अभियान एवं अवैध हथियारों की धरपकड के अभियान के दौरान एसडीओपी बाडी अदिति सक्सैना की टीम ने अवैध हथियार के साथ दो लोगों को किया गिरफ्तार किया। गश्त के दौरान पुलिस टीम को सूचना मिली की ग्राम गोरिया इमलिया में दो लोग अवैध हथियार के साथ शिकार की फिराक में घूम रहे है, सूचना प्राप्त होते ही पुलिस टीम द्वारा आरोपियों को उनके घर के पीछे खेत से अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया। आरोपियों को वन्य जीव शिकार सहित अवैध गतिविधियों में संलिप्त होने का संदेह है। दोनो आरोपियों के पूर्व आपराधिक रिकार्ड भी है। वही पुलिस अब अवैध बंदूक सप्लाई करने वाले की पहचान कर उसकी भी गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है। फिलहाल पुलिस ने सिजाउद्दीन उर्फ बबलू एव नसरुद्दीन खान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इनके पास से दो 0.22 बोर की एक नाली बंदूक मिली जिसमें मैगजीन तथा टेलीस्कोप है जिसमे चार नग जिंदा कारतूस भी बरामद हुए हैं।
इस पूरे मामले में अवैध हथियार की जप्ती एवं आरोपियों की गिरफ्तारी में SDOP बाड़ी, थाना प्रभारी सुल्तानपुर निरीक्षक एल.ड़ी. मिश्रा, उनि विनोद परमार थाना प्रभारी भारकच्छ, उनि पदमा वरकरे थाना बाड़ी, की सराहनीय भूमिका रही।पुलिस अधीक्षक ने भी इन पुलिस कर्मियों की सराहना करते हुए शाबाशी दी हे।