जबलपुर। अखिल भारतीय स्वर्णकार महासभा महिला मंडल, जनसंपर्क समिति, जबलपुर इकाई की नव मनोनीत पदाधिकारीयों की एक बैठक का आयोजन किया गया।
इस बैठक में सर्व स्वर्णकार समाज की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती बालेंन्द्रु सोनी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं एवं समाजसेवी श्रीमती मंजू सोनी विशिष्ट अतिथि के रूप में बैठक में उपस्थित रहीं।
राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अखिल भारतीय स्वर्णकार महासभा एवं अध्यक्ष लायंस क्लब विदिशा लायन अरुण कुमार सोनी ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता मनोनीत,महिला महासभा, जनसंपर्क समिति, की प्रदेश सचिव स्नेहा सोनी ने की। कार्यक्रम का संचालन जनसंपर्क समिति की सह सचिव मधु सोनी ने किया। कार्यक्रम में उपस्थित जनसंपर्क समिति संभाग की सचिव श्रीमती मंजू सोनी ने सभी उपस्थित नारी शक्ति का आत्मीय स्वागत किया। सर्वप्रथम श्रीमती बालेंदु सोनी को पुष्पहार पहनाया व पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। समाजसेवी श्रीमती मंजू सोनी को भी माला पहनाकर पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया।
इस अवसर का लाभ उठाते हुए दोनों अतिथियों ने नव नियुक्त पदाधिकारी श्री स्नेहा सोनी , मंजू सोनी, मधु सोनी ,ज्योति सोनी, श्रीमती शालू बसंती सर्राफ , श्रीमती पूजा मोनू सर्राफ का पुष्प माला पहनाकर शुभकामनाएं देते हुए, स्वागत कर पदासीन होने की बहुत-बहुत हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं प्रदान की।
अपने उद्बोधन में उन्होंने सर्वप्रथम अ,भा, स्वर्णकार महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लायन राजकुमार सर्राफ प्रिंस एवं सभी राष्ट्रीय पदाधिकारीयों का बहुत-बहुत धन्यवाद देते हुए आभार प्रकट किया। जिन्होंने जबलपुर में महिला मंडल की सक्रियता देखते हुए महासभा की महिला इकाई का गठन किया। इसके लिए जबलपुर महिला मंडल आपका अत्यंत आभारी है।
दोनों अतिथियों ने मार्गदर्शन देते हुए कहा कि हम सबको मिलकर अब जबलपुर स्वर्णकार समाज नारी शक्ति के उत्थान व एकता के लिये काम करना है। मनोनीत पदाधिकारी स्नेहा सोनी,मधु सोनी, मंजू सोनी,ने सबका साथ सबका विकास के संकल्प के साथ,महासभा के विस्तार पर चर्चा की।साथ ही राजनीतिक परिदृश्य में स्वर्णकार समाज नारी शक्ति को आगे लाने के लिए कार्य करने कि इच्छा जाहिर की।
श्रीमति ज्योति सोनी, श्रीमति शालू सराफ, श्रीमति पूजा सराफ व श्रीमती नीता सोनी सहित सभी ने अंतिम छोर पर बैठी हुई सोनी समाज कि महिलाओं को आगे लाने व समाज की बच्चियों के शिक्षा स्वास्थ्य और उत्थान के लिए विशेष रूप से कार्य करने का संकल्प लिया। सभी ने अपने-अपने भाव और उद्गार प्रकट करते हुए एक दूसरे का साथ देने का संकल्प लेते हुए ,समाज को आगे ले जाने की बात कही । श्रीमती स्नेहा सोनी के निज निवास पर आयोजित इस मीटिंग में विशेष रूप से श्रीमती नीता सोनी की उपस्थिति व सहयोग सराहनीय रहा।बहुत ही सौहार्दपूर्ण वातावरण में हास परिहास के साथ स्वल्पाहार और गरमागरम चाय कि चुस्कियों के साथ मीटिंग संपन्न हुई।श्रीमति मंजू सोनी ने अ.भा.स्वर्णकार महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सर्राफ सहित सभी पदाधिकारियों व नारी शक्ति सहित, महासभा का आभार प्रकट किया।