जगद्गुरु श्री रामानंदाचार्य महाराज ने कथा के पहले दिवस राम कथा का महत्व विस्तार से समझाया
सी एल गौर रायसेन
प्रतिवर्ष की भांति इस बार भी शहर के जाने-माने समाजसेवी डॉक्टर एसी अग्रवाल के परिवार द्वारा स्थानीय शगुन गार्डन में 4 जनवरी से लेकर 12 जनवरी तक साप्ताहिक श्रीमद् भागवत कथा का सुंदर आयोजन किया जा रहा है, कथा का समय प्रतिदिन दोपहर 1:00 बजे से लेकर 5:00 बजे तक रहेगा। रामकथा के आयोजन के फल स्वरुप पहले दिवस शनिवार को नगर के पाटनदेव स्थित श्री हनुमान मंदिर से दोपहर में विशाल कलश शोभा यात्रा निकाली गई जिसमें बड़ी संख्या में धर्म प्रेमियों ने उत्साह के साथ भाग लिया।
कलश शोभा यात्रा में बड़ी संख्या में माताएं बहने कलश लेकर साथ चल रही थी संगीत की धुन पर भजन गाते हुए भक्त साथ चल रहे थे। कलश शोभा यात्रा का अनेक स्थानों पर पुष्प वर्षा के साथ भारी स्वागत किया गया, कलश शोभा यात्रा के दौरान आतिशबाजी भी की गई। इसके पश्चात श्री राम कथा के पहले दिवस जगतगुरु श्री रामानंद आचार्य महाराज ने कथा के महत्व को समझाते हुए बताया कि मानव जीवन में कथा का क्या महत्व है और इसको कराने और सुनने मात्र से मानव जीवन सफल हो जाता है, इस प्रकार से उन्होंने पहले दिन भक्तों को कथा के बारे में विस्तार से बताया।