मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
नए वर्ष के पहले ही दिन भोपाल विदिशा हाईवे 18 दीवानगंज चौकी के सामने संदिग्ध वाहनों का चेकिंग अभियान चलाया। दीवानगंज पुलिस की ओर से डोलाघाट हनुमान मंदिर के सामने पर नाकेबंदी कर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर अपराधियों पर नजर रखी जा रही है।
नए साल को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम पुलिस ने किए गए हैं। ताकि कोई अप्रिय घटना ना हो। पुलिस लगातार संदिग्ध गुंडा बदमाशों पर भी निगरानी बनाकर रखी हुई है. पुलिस अधीक्षक पंकज पांडे ने जिला में सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत करने व अपराध और अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए स्थानीय पुलिस की टीमों को व्यापक स्तर पर चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं।इस अभियान का उद्देश्य आसामाजिक तत्व व नशा करने वाले व्यक्तियों पर अंकुश लगाना है।
भोपाल विदिशा हाईवे पर पुलिस द्वारा नाकाबंदी कर शहर में आने-जाने वाले वाहनों की गहनता से जांच की जा रही है। वहीं असामाजिक तत्व व अपराधियों पर पुलिस के द्वारा पहली नजर रखी जा रही है। पुलिस द्वारा क्षेत्र में प्रभावी स्तर पर संदिग्ध वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।