– पतंजलि फूड लिमिटेड के रुचि स्टार ब्रांड को कॉपी कर बेंचा जा रहा था नकली तेल
– नगर के मिलावटखोर तेल व्यापारी पर पहले भी हो चुकी है कार्यवाही
सैयद मसूद अली पटेल गैरतगंज रायसेन
दिल्ली के वाणिज्यिक न्यायालय के आदेश पर नियुक्त लोकल कमिश्नर एवं स्थानीय प्रशासन ने नगर की खाद्य तेल गोदाम पर कार्यवाही करते हुए लाखों रुपए कीमत का तेल जप्त किया है। जानकारी के अनुसार उक्त खाद्य तेल गोदाम पर पतंजलि फूड लिमिटेड कंपनी के प्रसिद्ध ब्रांड रुचि स्टार की कॉपी कर स्टार गोल्ड नाम से नकली एवं गुणवत्ताहीन खाद्य तेल का निर्माण एवं विक्रय किया जा रहा था।
पतंजलि फूड लिमिटेड कंपनी के लीगल एडवाइजर नवकार एसोसिएट्स के अधिवक्ता नम्रता जैन एवं विजय सोनी ने बताया कि कंपनी को लगातार इस बात की शिकायत मिल रही थी कि रायसेन जिले के गैरतगंज में नकली खाद्य तेल निर्माता शैलेश नायक द्वारा स्टार गोल्ड के नाम से नकली तेल का निर्माण कर मार्केट में बेंचा जा रहा है जो कि पूरी तरह कंपनी के प्रसिद्ध ब्रांड रुचि स्टार की तरह ही दिखता है। पतंजलि फूड लिमिटेड के रजिस्टर्ड व्यापार चिन्ह एवं स्टाइल का उल्लंघन करने वाले तेल निर्माता के विरुद्ध दिल्ली के वाणिज्यिक न्यायालय में परिवाद दायर किया गया था। दिल्ली कोर्ट के द्वारा नियुक्त लोकल कमिश्नर श्रेयश मलिक ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से नकली खाद्य तेल निर्माता कंपनी की गोदाम पहुंचकर सर्च एंड सीजर की कार्यवाही करते हुए लाखों रुपए कीमत का नकली तेल, लेबल और पैकेजिंग आइटम जप्त किया गया है।
नवकार एसोसिएट्स के अधिवक्ता नम्रता जैन एवं विजय सोनी ने बताया कि वाणिज्यिक न्यायालय के आदेश के अनुसार स्टार गोल्ड नाम से तेल को खरीदना, स्टॉक में रखना, बेंचना, मार्केटिंग एवं विज्ञापन करना न्यायालय के आदेश का उल्लंघन होगा, ऐसा करने वालों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की जाएगी।