रायसेन।पुलिस अधीक्षक पकंज पांडेय ने पुलिस कस्टडी के दौरान मौत का मामले में महिला थाना प्रभारी सहित 4 आरक्षक निलंबित।पुलिस अधीक्षक ने ।महिला थाना प्रभारी अपाला सिंह, सहयोगी बल प्रधान आरक्षक दिलीप भदौरिया, रणविजय राय, महेंद्रसिंह राजपूत, आरक्षक संजय शाक्या, महिला थाना रायसेन को निलंबित किया हे।

उल्लेखनीय हे कि सिलवानी के ग्राम मेहगवा कला गाँव पॉक्सो एक्ट के आरोपी विजय रामदास को घटना स्थल पर नक्शा बनाने सहित कार्रवाई के लिए लेकर गए थे। इसी दौरान् आरोपी ने खाया था जहर इससे आरोपी की मौत हो गई थी।12 साल की बच्ची से बलात्कार का आरोपी था। सुरक्षा सतर्कता से न कर बड़ी लापरवाही बरती गई।