पतंजलि के ब्रांड “रुचि स्टार” के नाम और लोगो की कॉपी कर मिलते जुलते फर्जी नाम एसटीआर गोल्ड के नाम से तेल निर्माण करने वाली कंपनी का भांडा फोड़
शरद शर्मा बेगमगंज रायसेन
पतंजलि फ़ूड लिमिटेड के लीगल एडवाइज़र नवकार एसोसिएट्स के अधिवक्ता नम्रता जैन, विजय सोनी द्वारा नक़ल कर रही तेल की कंपनी पर मंगलवार को बड़ी कार्यवाही की गई कंपनी को लगातार शिकायत मिल रही थी की रायसेन में नकली तेल निर्माता शैलेश नायक के द्वारा एसटीआर गोल्ड के नाम से नकली तेल मार्केट में बेचा जा रहा है, जो की हूबहू प्रसिद्ध पतंजलि के ब्रांड रुचि स्टार की तरह ही दीखता है जो की पतंजलि फ़ूड लिमिटेड के रजिस्टर्ड व्यापर चिन्ह और रजिस्टर्ड कॉपीराइट स्टाइल का उलंघन कर एसटीआर गोल्ड के नाम से तेल मार्केट में बेचा जा रहा है इसके बाद पतंजलि फ़ूड लिमिटेड द्वारा दिल्ली वाणिज्यीक न्यायायलय में नवकार एसोसिएट्स के अधिवक्ता नम्रता जैन, विजय सोनी द्वारा वाद दायर
किया गया दिल्ली कोर्ट के द्वारा नियुक्त लोकल कमिश्नर श्रेयस मलिक ने लोकल पुलिस के सहयोग से कंपनि के परिसर में पहुंच कर कार्यवाही कर तेल जब्त किया, लोकल कमिश्नर की कार्यवाही में पाया गया की वहा पर पतंजलि फूड्स लिमिटेड के रजिस्टर्ड व्यापर चिन्ह और रजिस्टर्ड कॉपीराइट का उलंघन कर एसटीआर गोल्ड के नाम से तेल बेचा जा रहा है जिसे लोकल कमिश्नर के द्वारा सर्च एंड सीज़र कर मॉल सील किया गया
इस संबंध में दिनांक 24- दिसंबर -24, को क़ानूनी फर्म नवकार एसोसिएट्स के अधिवक्ता नम्रता जैन, श्री विजय सोनी द्वारा गैरतगंज, रायसेन पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर के नेतृत्व में, वाणिज्यिक न्यायालय, दिल्ली के आदेश (कोर्ट ऑर्डर) पर सम्बधित फैक्ट्री पर दबिश (Raid) दी गई। निरीक्षण के दोरान नक़ली ब्रांड एसटीआर गोल्ड का काफ़ी मात्रा में तेल, लेबल और पैकेजिंग आइटम जप्त (seize) किया गया।
उक्त वाणिज्यिक न्यायालय के आदेश (कोर्ट ऑर्डर) के जारी होते से अब एसटीआर गोल्ड के नाम से तेल को ख़रीदना, स्टॉक में रखना, बेचना, मार्केटिंग व विज्ञापन करना न्यायालय के आदेश का उल्लंघन होगा एवं उसके ख़िलाफ़ क़ानूनी कारवाई की जावेगी।