Let’s travel together.

सुलभ काम्लेक्स निर्माण के पहले ही विवादो के घेरे में 

0 83

 देवेन्द्र तिवारी सांची,रायसेन

कुछ दिन पहले ही मुख्य चौराहे के निकट नगर परिषद प्रशासन द्वारा सुलभ काम्लेक्स निर्मित कराने क्षेत्रीय विधायक से भूमि पूजन करवाया गया था तब भी वार्ड पार्षद की अनुपस्थिति चर्चित हुई थी अब जब निर्माण हेतु कार्य शुरू हुआ तथा खुदाई होने लगी तब एक बार फिर वार्ड पार्षद द्वारा आपत्ति उठाते हुए अन्य स्थान पर काम्लेक्स निर्माण करने की मांग कर डाली ।

जानकारी के अनुसार नगर परिषद प्रशासन द्वारा विगत दिनों मुख्य चौराहे के निकट पर्यटकों की सुविधा को देखते हुए वार्ड15 मे लगभग 22 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले काम्लेक्स की स्वीकृति प्रदान करते हुए निर्माण की सभी प्रक्रिया पूरी कर निर्माण शुरू किया गया ।इस काम्लेक्स निर्माण फिर विवादों में घिरता दिखाई देने लगा है इसके पूर्व भी नप प्रशासन द्वारा आननफानन मे क्षेत्रीय विधायक डॉक्टर प्रभूराम चौधरी से भूमि पूजन करा दिया गया था तब भूमि पूजन के दौरान वार्ड पार्षद विवेक तिवारी की अनुपस्थिति का मामला गर्मा गया था अब जब निर्माण कार्य शुरू हो गया तथा खुदाई शुरू हो चुकी वार्ड पार्षद विवेक तिवारी ने सहित अन्य पार्षदों ने इसका विरोध करते हुए इस निर्माण को अन्यत्र स्थान पर स्थानांतरित करने की मांग की है तथा इसका एक हस्ताक्षर युक्त पत्र सीएमओ को सौंपा है पत्र में कहा गया है कि यह निर्माण बिना एन एच की अनुमति के किया जा रहा है जबकि भोपाल से सांंची होकर एन एच रोड लगभग 4400 करोड़ की लागत से निर्मित किया जायेगा यह काम्लेक्स निर्माण लगभग 22 लाख रुपए की लागत से होगा साथ ही यह निर्माण अस्पताल की बाऊंड्री से लगकर हो रहा है एन एच की जद में आने से सरकार की राशि स्वाहा हो जायेगी यह निर्माण अनुचित हो रहा है इसके स्थान मे परिवर्तन किया जाये इस निर्माण को स्थगित किया जाये ।इस पत्र पर हस्ताक्षर करने वाले पार्षद वार्ड नं 1 के बलराम मालवीय वार्ड नं 2 के हितेश पाल वार्ड नं 14 की अनुराधा वर्मा वार्ड नं 12 से गुरुदयाल सिंह कुशवाहा नगर परिषद उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह राजपूत वार्ड 15 के पार्षद विवेक तिवारी शामिल है ।कहीं न कहीं एक ही पार्टी की परिषद मे सबकुछ ठीक नहीं दिखाई दे रहा है अपनी ही सत्ता अपनी ही पार्टी का विरोध काम्लेक्स स्वीकृति से ही विवादास्पद बना हुआ है भूमि पूजन मे भी वार्ड पार्षद की अनुपस्थिति से काफी बवाल देखने को मिला था तबसे ही काम्लेक्स विवाद अब उलझता दिखाई देने लगा है ।

इस मामले में इनका कहना है।।हमें पार्षदों ने पत्र दिया है यह निर्माण जनहित को देखकर किया जा रहा है यहां बसस्टैंड न होने से बसे चौराहे पर रुकती है यहां यात्रियों का आना जाना रहता है उन्हें सुविधा उपलब्ध होगी यहां आने जाने वाले पर्यटकों को सुविधा मिल सकेगी साथ ही अस्पताल में मरीजों को काम्लेक्स की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी ।हमनें एन एच को पत्र भेजकर अनुमति मांगी है ।रामलाल कुश्वाह सीएमओ नप सांंची

Leave A Reply

Your email address will not be published.

राइट क्लिक::सनातनी एकता पर गहरी चोट है यूपी का यह ‘सवर्ण-संघर्ष’…अजय बोकिल     |     डोंगरगढ़ में आयोजित आचार्य श्री के द्वितीय समाधि दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे शिवराजसिंह चौहान      |     गांव की बेटी ने बढ़ाया क्षेत्र का मान, गणतंत्र दिवस पर दिल्ली परेड में हुई शामिल     |     हर्षोल्लास से मनाया गया गणतंत्र दिवस, तिरंगे की शान में सजा ऐतिहासिक नगरी सांची     |     श्वेतांबर देवी, रामकृष्ण कुसमरिया पूर्व मंत्री, एवं अनिल चौरसिया मानस मंडल हनुमान जी की प्राण प्रतिष्ठा में हुए शामिल     |     भोपाल विदिशा हाईवे 18 पर स्थित कुलहड़िया के समीप अज्ञात वाहन ने एक्टिवा सवार को मारी टक्कर एक की मौत एक गंभीर रूप से घायल     |     ग्रामीण अंचलों में भी गणतंत्र दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया     |     गणतंत्र दिवस पर गोपाल राठौर सेवानिवृत सहायक महाप्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक को सम्मानित किया     |     वन विभाग से मजदूरी नहीं मिली तो शहडोल के मजदूरों ने कलेक्टर कार्यालय के बाहर डाला डेरा     |     पांच दिवसीय बैंकिंग सप्ताह की मांग को लेकर बैंकों के अधिकारी व कर्मचारी रहे हड़ताल पर     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811