Let’s travel together.

ऐतिहासिक रामलीला मेले के चलते श्री राम जन्मोत्सव प्रसंग की हुई मनमोहक प्रस्तुति

0 147

राजा दशरथ को चौथे पन में जाकर गुरु के आशीर्वाद से हुई पुत्र रत्न की प्राप्ति

रानी कैकई के भरत, कौशल्या के राम, सुमित्रा के हुए लक्ष्मण और शत्रुघ्न

सी एल गौर रायसेन

ऐतिहासिक श्री रामलीला मेले के चलते मंगलवार को रामलीला के कलाकारों द्वारा श्री राम जन्मोत्सव प्रसंग की मनमोहक एवं भव्य प्रस्तुति की गई । जैसे ही राजा दशरथ जी के घर पुत्र रतन की प्राप्ति हुई वैसे ही चारों तरफ जय जयकार होती है और पूरा माहौल राम मय दिखाई देता है। प्रस्तुत की गई लीला के अनुसार अयोध्या के राजा दशरथ जी को कोई पुत्र रत्न की प्राप्ति नहीं होती है तो वह मन ही मन बहुत ही चिंता व्यक्त करते हैं और मन में सोच विचार करते हुए वह एक दिन अपना मुंह दर्पण में देखते हैं तो उन्हें सिर के सफेद बाल नजर आते हैं ऐसा मन में सोच कर राजा दशरथ जी अचरज में पड़ जाते हैं और मन ही मन विचार करते हैं कि मेरा बुढापा आ गया है परंतु अभी तक मुझे पुत्र रत्न की प्राप्ति नहीं हुई है ।

इसके बाद यह विचार लेकर वह गुरु विश्वामित्र जी के पास पहुंचते हैं और उनसे विनय करते हैं इस समय विश्वामित्र जी राजा दशरथ जी के मन की बात को समझते हुए उन्हें पुत्र रत्न प्राप्ति के लिए यज्ञ करने की सलाह देते हैं और कहते हैं कि जो प्रसादी खीर की बने उसे सभी रानियो के लिए खिलाना है अवश्य ही राजन तुम्हारे घर पुत्र रतन की प्राप्ति होगी। इस प्रकार से गुरु के आशीर्वाद के पश्चात राजा दशरथ के राजमहल में चारों राजकुमार राम, लक्ष्मण और भरत, शत्रुघ्न का जन्म होता है। इस दौरान केकई के भरत, कौशल्या के राम और सुमित्रा के लक्ष्मण, शत्रुघ्न चार पुत्र जन्म लेते हैं। रामलीला मैदान में मंच के माध्यम से श्री राम जन्मोत्सव प्रसंग की प्रस्तुति कलाकारों द्वारा की गई उस समय पूरा माहौल राम मय दिखाई देता है और जय श्री राम के जयकारे रामलीला मैदान में सुनाई देते हैं। राजा दशरथ के राजमहल में भी खुशी का वातावरण दिखाई देता है।

बुधवार को होगी ताड़का वध की लीला
शहर में ऐतिहासिक रामलीला के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बुधवार को रामलीला के कलाकारों द्वारा ताड़का वध प्रसंग की आकर्षक प्रस्तुति रामलीला मैदान में की जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

राइट क्लिक::सनातनी एकता पर गहरी चोट है यूपी का यह ‘सवर्ण-संघर्ष’…अजय बोकिल     |     डोंगरगढ़ में आयोजित आचार्य श्री के द्वितीय समाधि दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे शिवराजसिंह चौहान      |     गांव की बेटी ने बढ़ाया क्षेत्र का मान, गणतंत्र दिवस पर दिल्ली परेड में हुई शामिल     |     हर्षोल्लास से मनाया गया गणतंत्र दिवस, तिरंगे की शान में सजा ऐतिहासिक नगरी सांची     |     श्वेतांबर देवी, रामकृष्ण कुसमरिया पूर्व मंत्री, एवं अनिल चौरसिया मानस मंडल हनुमान जी की प्राण प्रतिष्ठा में हुए शामिल     |     भोपाल विदिशा हाईवे 18 पर स्थित कुलहड़िया के समीप अज्ञात वाहन ने एक्टिवा सवार को मारी टक्कर एक की मौत एक गंभीर रूप से घायल     |     ग्रामीण अंचलों में भी गणतंत्र दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया     |     गणतंत्र दिवस पर गोपाल राठौर सेवानिवृत सहायक महाप्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक को सम्मानित किया     |     वन विभाग से मजदूरी नहीं मिली तो शहडोल के मजदूरों ने कलेक्टर कार्यालय के बाहर डाला डेरा     |     पांच दिवसीय बैंकिंग सप्ताह की मांग को लेकर बैंकों के अधिकारी व कर्मचारी रहे हड़ताल पर     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811